Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Science-Technology
Engineer,IBM | Posted on
नूबिया ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nubia Alpha स्मार्टफोन पेश किया है | यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे आप कलाई पर बांड कर आसानी से कही भी ट्रेवल कर सकते है , यह स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड में नूबिया की सबसे अच्छी खोजों में से एक रही है | जहाँ हर तरफ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन शोकेस करने में लगी हुई थी वही नूबिया ने अपना कलाई पर पहनने वाला ास्मार्टफोने दिखा कर कुछ नया शोकेस किया | वही दूसरी तरफ अभी इसे IFA में पेश किया गया था, लेकिन तब इसे यूज करने नहीं दिया गया था और ये कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया था |
0 Comment
blogger | Posted on
0 Comment