इस योजना को सरकार ने किसानों के हित में रहकर सोचा है ताकि सभी किसानों को इसका फायदा हो | अगर कम शब्दों में आपको बताया जाए की यह योजना क्या है तो आपको बता दें की PM Kisan Yojana के तहत किसानों के खाते में सालाना ₹6000 डाले जाएंगे ताकि किसान भाई अच्छे से खेती-बाड़ी कर सकें और उन्हें किसी भी प्रकार के नुक्सान से परेशां होने की जरुरत न पड़ें | तीन किस्तों में इस राशि का भुगतान किया जाता है और प्रत्येक किस्त की राशि 2,000 रुपये होती है, किसानों को इस योजना का लाभ पिछले साल दिसंबर महीने से ही दिया जा रहा है| इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप इन नियमों का पालन करें |
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान डॉट निक डॉट इन (pmkisan.gov.in) पर जाएं!
- Farmers Corner” लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद “Beneficiary List”पर क्लिक करें|
- उसके बाद आप सूची ऑनलाइन ही देख पाएंगे | अगर आप चाहें तो इसको पीडीएफ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं और यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें.!हर चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें, पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच जाएगा और SMS के माध्यम से पैसा आने की जानकारी भी मिल पाएगी|
डाक्यूमेंट्स जिनकी मदद से आप पंजीकरण कर सकते हो
- किसान के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन का पर्चा होना चाहिए ताकि उससे पता चल सके किसान के पास कितनी हेक्टेयर जमीन है |
- इसके अलावा किसान के पास अपनी पासबुक अकाउंट की कॉपी होनी चाहिए |