Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

My schoolr

manager | Posted on | Education


ऐसी कौन सी जगह है जहा पर लोग तो होते है लकिन फिर भी इंसान अपने आप को अकेला महसूस करता है ?


0
0




Occupation | Posted on


बहुत सी ऐसी जगह होती है जहा पर बहुत से लोग होते है लेकिन फिर भी इंसान अपने आपको उस जगह बहुत ही अकेलापन महसूस करता है। आप कही जा रहे है,जैसे कि रेलेवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डा जगहों पर आप यात्रा करने के लिए निकलते है वहां पर बहुत लोग रहते है, लेकिन आप उस वक़्त आपने दिल के करीब जैसे कि मम्मी, पापा या आपके प्रेमी या प्रेमिका कोई भी हो जो आपके दिल के बेहद करीब होगे,आप उनको सबसे ज्यादा याद करेंगे और खुद क़ो बहुत ही अकेला महसूस करते है।

Letsdiskuss

और पढ़े- अगर किसी अंजान जगह घूमने जाने का सोच रहे हैं तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ?


1
0

| Posted on


ऐसी बहुत सारी जगह है। जहां पर लोग के होते हुए भी इंसान खुद को अकेला समझता है। जैसे स्टेशन बस अड्डा पार्क वाली जगह। आसपास लोग होते हैं फिर भी वह अपने आप को अकेला महसूस करता है। ऐसा इंसान जब किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर होता है और उसे मदद की जरूरत होती है लेकिन कोई मदद नहीं करता है तो उसे लगता है कि वह अकेला है। इसी तरह से जब वह किसी ऐसी जगह पर होता जहां ढेर सारे लोग तो हैं लेकिन यह सारे लोग अपरिचित हैं उनसे वह अपनी मन की बात नहीं कह सकता है इसलिए वह स्वयं को उस समय अकेला समझता है। इसके उलट इंसान अगर कमरे में बैठा हो और अपने में खोया हुआ है तो भी वह अपने आप को अकेला नहीं समझता है क्योंकि वह अपने से सोच रहा है अपने बारे में समझ रहा है। जब इंसान एग्जामिनेशन हॉल में होता है तभी वह खुद को अकेला महसूस करता है। लेकिन कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर इंसान अकेले होते हुए भी अकेला महसूस नहीं करता है जैसे उसकी मनपसंद जगह हो।

Letsdiskuss

असल में इंसान अकेला इसलिए महसूस करता है क्योंकि वह और लोगों से जुड़ना नहीं चाहता है यदि आसपास के लोगों से वह बात करें तो उसे अकेलापन महसूस नहीं होता है इसलिए कह सकते हैं कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर वह अपने मन मुताबिक परिस्थितियों के कारण ही खुद को अकेला महसूस करता है जबकि उसे मालूम है कि आसपास इंसान ही है।


0
0