ऋतिक रोशन की सबसे अच्छी फिल्मे कौनसी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | Entertainment


ऋतिक रोशन की सबसे अच्छी फिल्मे कौनसी है?


2
0




| Posted on


रितिक रोशन जी का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था मुंबई शहर में। आज लाखों लोग उनकी एक्टिंग,डांस, और लुक्स के दीवाने हैं ऋतिक रोशन की पहली फिल्म रिलीज होने पर उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था आज हम आपको आपको रितिक रोशन की सबसे अच्छी फिल्में कौन सी है इसकी जानकारी देंगे।

रितिक रोशन जी की सबसे पहली फिल्म थी कहो ना प्यार है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है काबिल जो कि 2019 में रिलीज हुई थी।

इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा इस फिल्म में एक्टर को काफी पैसा मिला था।Letsdiskuss


2
0

Content writer | Posted on


वर्ल्ड के मोस्ट स्टाइलिश एंड हैंडसम हंक के नाम से फेमस ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के चहिते स्टार है | उनका निकनेम डुग्गु है जो सुनने में बहुत फनी लगता है | मगर आपको जान कर ख़ुशी होगी की इंटरेस्टिंग बात ये है कि उनका ये अजीबोगरीब निकनेम उनके पापा के नाम पर रखा गया है |

ऋतिक के पापा का निकनेम ‘गुड्डु है इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम डुग्गु रखा है और आज वह 10 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आपके सवाल का जवाब देते हुए हम आपको ऋतिक रोशन की सबसे अच्छी फिल्मों के बारे में बताएंगें जिनमें से कुछ हिट तो सुपरहिट रही |

कहो न प्यार है - इस रोमांटिक फिल्म को शायद ही कोई हो जो न जनता हो यह उनके करियर की पहली फिल्म थी जिसमें उनके अपोजिट अमीषा पटेल को देखा गया था | यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आयी थी की उन्होनें इस फिल्म से ही ऋतिक को सुपरहिट करार कर दिया था |

कृष - इस फिल्म में ऋतिक ने एक सुपर हीरो का किरदार निभाया था, और फिल्म के हिट होने के बाद इसके दो पार्ट और बनाएं गए और ख़ास बात ये थी की इन सभी फिल्मों का निर्देशन उनके पापा राकेश रोशन ने किया था |

काबिल - यह फिल्म साल 2019 में आयी, जिसमें उनके अपोजिट यामी गौतम मुख्य किरदार में थी इस फिल्म में वह अन्धें बनें थे और उनका अभिनय इतना शानदार था की यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी |

ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा - यह ऋतिक रोशन की एक ऐसी फिल्म है जो हर यंगस्टर की विशलिस्ट में जरूर होती है | इस फिल्म में ज़िंदगियों के उन पहलुओं को दिखाया गया है जिसे हम भूलते जा रहे है | यही वजह है की लोगों को यह फिल्म आज तक उतनी ही पसंद है जितनी इसके रिलीज़ के वक़्त आयी थी | इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अभी देओल और कल्कि कोचीन भी थे |

Letsdiskuss



1
0

| Posted on


दोस्तों ऋतिक रोशन को कौन नहीं जानता है ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। ऋतिक रोशन ने अभी तक बहुत सी फिल्मों में काम किया है। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि ऋतिक रोशन की सबसे अच्छी फिल्में कौन सी है तो ऋतिक रोशन की फिल्में कोई मिल गया, कहो ना प्यार है, बैंग बैंग, कृष 2, धूम 2, मिशन कश्मीर, जोधा अकबर, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आदि। और भी बहुत सी फिल्में है।

Letsdiskuss


1
0

online journalist | Posted on


ऋतिक रोशन

जन्म 10 जनवरी 1974 मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत

व्यवसाय अभिनेता

जीवनसाथी सुजैन खान(2000 –2014)

बच्चे 2



1
0