बवासीर के मस्से हटाने का उत्तम इलाज क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Fashion enthusiast | Posted on | Health-beauty


बवासीर के मस्से हटाने का उत्तम इलाज क्या हैं ?


4
0




Blogger | Posted on


PILES के मस्से हटाने के कुछ उत्तम इलाज जो काफी हद्द तक आराम दिलाते है


PILES की अचूक दवा:- हल्दी

Haldi एक आयुर्वेदिक खाने में इस्तेमाल होने वाली औषधि है जिसका इस्तेमाल रसोई घर में मसालों के रूप में किया जाता है. Haldi में कईं तरह के एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो जख्मों को ठीक करते हैं. और जैसे कि यदि आप PILES से पीड़ित हैं तो हल्दी आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है. इसके लिए आप एक चम्मच देसी ghee में आधी चम्मच हल्दी मिला लें और मस्सों पर मलहम की तरह लगा लें. आप इसमें Ghee की जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. Haldi से PILES के मस्से की दवा के रूप मैं भी इस्तेमाल की जाती है

Letsdiskuss

PILES की अचूक दवा:- केला

केले में कईं तरह के पौषक तत्व मौजूद होते हैं जो कब्ज़ और PILES के लिए उपयोगी साबित होते हैं. इसके लिए आप एक पका हुआ केला लें और उसको बीच से काट लें. अब इस पर थोड़ी मात्रा में कत्था छिडकें अर रात भर इसे खुले आसमान के नीचे पड़ा रहने दें. अगली सुबह इस केले को खाने के 5 से 7 दिन तक आपको PILES से राहत मिलेगी.


PILES की अचूक दवा:- छाछ

मस्सों वाली PILES की अचूक दवा के रूप में छाछ के सेवन का विशेष महत्व है. दरअसल, छाछ की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसके सेवन से PILES के मस्से जल्दी ठीक होने लगते हैं. इसके सेवन के लिए आप दो लीटर छाछ में 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा व नमक मिला कर रख दें और जब भी प्यास लगे तो पानी की जगह इसे पी लें. आप सात दिनों तक इसके सेवन से आपके मस्से ठीक हो जाएंगे और PILES से आपको हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.


PILES की अचूक दवा:- त्रिफला चूर्ण

आयुर्वेद ग्रंथ में त्रिफला चूर्ण को रामबाण औषधि माना गया है. त्रिफला चूरन कईं रोगों में असरदायक माना गया है. वहीँ PILES की अचूक दवा के रूप में त्रिफला चूर्ण का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. इसके लिए आप रात में सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करें. इससे आपको बहुत जल्द PILES के दर्द व मस्सों से राहत मिलेगी. त्रिफला चूर्ण PILES के मस्से की दवा के रूप मैं इस्तेमाल किया जाता है.


PILES की अचूक दवा:- जीरा

जीरा PILES की अचूक दवाओं में से एक माना गया है. पाचन संबंधित रोगों में जीरे का सेवन भगवान के वरदान समान माना गया है. यही एक वजह है PILES होने के दौरान आप जीएरे को भून कर उसमे मिश्री मिला कर चूसें. आप चाहे तो थोड़े से (आधी चम्मच) जीरा पाउडर को एक गिलास पानी में मिला कर भी पी सकते हैं. ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में PILES से छुटकारा मिल जाएगा.


PILES की अचूक दवा:- बड़ी इलायची

बड़ी इलायची आयुर्वेद ग्रंथ में PILES की अचूक दवा मानी गई है. दरअसल, इलायची की तासीर ठंडी होती है जो PILES के दौरान राहतकारी साबित होती है. इसके लिए 50 ग्राम बाड़ी इलायची को तवे पर रख कर भून लें और ठंडी होने के बाद इन्हें पीस कर चूर्ण तैयार कर लें. अब इस चूर्ण को रोज़ सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में मिला कर पीएं. इससे आपकी PILES की समस्या ठीक हो जाएगी.


PILES की अचूक दवा:- फाइबर युक्त आहार

अच्छी और दरुस्त डाइजेस्ट प्रणाली के लिए फाइबर युक्त भोजन बेहद मायने रखता है. इसके इलावा फाइबर युक्त आहार के सेवन से कब्ज़ और PILES जैसे रोग कौसों दूर बने रहते हैं. इसलिए अपनी आहार में साबुत अनाज, ताजे फल और हरी सब्जियां आवश्य शामिल करें.




2
0

Occupation | Posted on


बवासीर के मस्से हटाने का बहुत से इलाज है -

बवासीर के मस्से क़ो हटाने के लिए जिस जगह बवासीर है उसमे नारियल का तेल रोजाना लगाने से, बवासीर के मस्से मे जलन, दर्द होगा वह नारियल तेल लगाने से धीरे -धीरे ठीक हो जाएगा।

बवासीर के मस्से क़ो हटाने के लिए एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है, एलोवेरा क़ो मस्से के ऊपर लगाने से जलन काफ़ी हद तक कम होती है तथा बवासीर के मस्से मे दर्द भी कम होता है।Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


बवासीर को खत्म करने के लिए आप 20 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसों के तेल में डालकर पकायें।रोजाना हर रोज इस मिश्रण को सुबह शाम रूई की मदद से मस्सों पर लगाने से कुछ ही हफ्तों में बवासीर के मस्से सूखने लगेंगे। इसके अलावा आप बवासीर को दूर करने के लिए नीम के कुुुछ कोमल पत्ते घी में भूनकर इसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर इसकी टिकिया तैयार कर लेेे और इसका प्रतिदिन सेवन करे। केला का सेवन भी बवासीर के रोग के लिए बहुत ही सहायक होता है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों बढ़ते संसाधन के कारण आज की युवा पीढ़ी आलसी हो गई है हर्क सही प्रकार से खानपान ना होने के कारण बवासीर की समस्या बढ़ती जा रही है। बवासीर से वृद्ध ही नहीं बल्कि युवा भी परेशान है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बवासीर के मस्से हटाने का उत्तम इलाज क्या है। बवासीर के मस्से को हटाने के लिए नारियल के तेल का प्रयोग कर सकते हैं नारियल का तेल मस्सों के दर्द, जलन और सूजन को कम करेगा। इससे मस्से धीरे-धीरे सूखने लगेंगे। एलोवेरा का भी प्रयोग बवासीर के मस्से को ठीक करने के लिए दिया जाता है
एलोवेरा में सूजन रोधी गुण होता है एलोवेरा का आइसक्रीम बनाकर प्रभावित क्षेत्र में एक और कॉटन के कपड़े की सहायता से लगाएं इससे जलन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगी।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि बवासीर के मस्सों का इलाज कैसे किया जा सकता है।

इसके लिए आपको गाय का घी लेना है और उसमें एक चम्मच शहद मिला लेना है अब दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है अब इस पेस्ट को बवासीर के मस्से पर लगा ले ऐसा आपको एक हफ्ते लगातार करना है ऐसा करने से बवासीर के मस्से धीरे-धीरे सूखकर गिरने लगेंगे।

दूसरा उपाय है सेहुंड के दूध में हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करना है अब मस्से वाली जगह पर इस पेस्ट को लगा लेना है ऐसा करने से बहुत ही जल्द बवासीर के मस्से ठीक हो जाएंगे।Letsdiskuss


0
0

Picture of the author