Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | others


इतिहास की सबसे बड़ी धन लूट कौन सी है?


2
0




| Posted on


आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इतिहास में सबसे बड़ी लूट कब हुई थी इतिहास में सबसे बड़ी लूट 17 साल पहले हुई थी और यह लूट सेंट्रल बैंक में हुई थी इस बैंक से 7562 करोड़ लूटा गया था सबसे हैरानी वाली बात यह है कि जब इस बैंक में पैसे लूटे जा रहे थे तो किसी ने भी गोली तक नहीं चलाई थी। क्योंकि इस लूट में राष्ट्रपति का बेटा भी शामिल था और पैसों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था इतिहास की सबसे बड़ी डकैती में इराक के राष्ट्रपति सुदाम हुसैन की बेटे कुशय का हाथ था। और हम आपको बता दें कि यह सबसे बड़ी घटनाएं मार्च 2003 में हुई थी।Letsdiskuss

और पढ़े- 30 अप्रैल के दिन हिटलर की मौत के अलावा और क्या - क्या हुआ था?


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


यह हमारे इतिहास में सबसे बड़ी लूट होगी जो एक सेंट्रल बैंक में हुई थी ! जिसमे लगभग 7562 करोड़ रुपए को लूटा गया था !यह लूट 19 मार्च 2003 को हुई थी! वहा के तनाशाह सद्दाम हुसैन जो एक राष्ट्रपति थेे ! इस घटना को इराक द्वारा अंजाम दिया गया था जिसमे राष्ट्रपति के बेटे कुसय भी शामिल थे । जिसके चलते उसने 5 घंटे तक जमकर सेंट्रल बैंक मे चोरी की और करीब 1 बिलियन डॉलर को लूटा था ।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


इतिहास की सबसे बड़ी धन लूट सेंट्रल बैंक में हुई थी। यह घटना 17 साल पहले घटित हुई थी और बैंक डकैती की घटना में उस देश का राष्ट्रपति का बेटा भी शामिल था राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय का हाथ था। इस बैंक से 7562 करोड़ लूटा गया था। इतिहास में यह बैंक डकैती की घटना है। जिसमें एक भी गोली नहीं चली और ना ही किसी तरह की मारपीट हुई और साथ में ट्रकों में पैसा भर के लाया गया था.।Letsdiskuss


1
0


इतिहास की सबसे बड़ी धन लूट सेंट्रल बैंक से हुई थी इस बैंक से 7562 करोड़ लूटा गया था इतिहास में यह बैंक डकैती की घटना है जो उस देश के राष्ट्रपति का बेटा भी इसमें शामिल था जिसमें एक भी गोली नहीं चली और ना ही किसी तरह की मारपीट हुई और साथ में ट्रकों में पैसा भर के लाया गया था यह घटना 17 साल पहले घटित हुई थी इस घटना को इराक ने अंजाम दिया था!पता चला है कि इतिहास के सबसे बड़ी डकैती में इराक के तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय का हाथ था दरअसल अमरीका और इराकी राष्ट्रपति दोनों के बीच दुश्मनी चल रही थी!

Letsdiskuss


1
0