Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Health-beauty


शरीर में झुनझुनी किस चीज की कमी से होती है?


8
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


अक्सर हमारे पैरों में झनझनाहट विटामिन बी 12 के कमी से होने लगता है। हमारे शरीर में कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम और विटामिन बी जैसे प्रमुख तत्व केेे कमी से ही पूरे शरीर में कमजोरी होने लगती है और तब झनझनाहट जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन नशे का सेवन करता है तो इससे भी उसकी नसों को नुकसान पहुंचता है और उसके पूरेेेेेेेेेेेेेेेे शरीर में झनझनाहट उत्पन्नहो सकती है.Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आइए आज हम आपको बताते हैं कि शरीर में झुनझुनी या शरीर का सुन्न हो जाना किस चीज की कमी के कारण हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी चीज है। अक्सर जो हमारे शरीर में विटामिंस एंड मिनरल्स की कमी होने लगती है तो हमारे शरीर कुछ ऐसे संकेत देने लगते हैं तो चलिए जानते हैं कि संकेत कौन से हैं।

वैसे तो हाथ और पैरों में झुनझुनाहट होना एक सामान्य बात है लेकिन यह बार-बार होने पर एक गंभीर समस्या बन सकती है अक्सर यह समस्या हमारे शरीर में तब होती है जब हमारे शरीर में विटामिन बी की कमी हो जाती है। तब हमारे शरीर में झुनझुनाहट होने लगती है।Letsdiskuss


4
0

Occupation | Posted on


शरीर मे झुनझूनी विटामिन बी 12 की कमी के कारण हमेशा हाथ, पैरो मे झुनझुनाहट सी महसूस होती है। हाथ, पैर मे झुनझुनाहट कई कारणों से हो सकती है जैसे की शरीर मे कैल्शियम की कमी होने पर हाथ, पैर मे झुनझुनाहट के साथ हड्डियां भी कमज़ोर हो जाती है ऐसे मे हमें अंडा, पनीर, हरी सब्ज़ीयां, संतरा, नीबू आदि का सेवन करना चाहिए इन सब चीजों का सेवन करने से हमारे शरीर मे कैल्शियम कमी पूरी हो जाती है जिससे हाथ, पैर की झुनझुनाहट ठीक हो जाती है।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों हर किसी को दिन में एक बार झुनझुनी का सामना करना ही पड़ता है पर क्या आप जानते हैं कि शरीर में झुनझुनी किस चीज की कमी से होती है यदि नहीं जानते है तो चलिये हम आपको बताते हैं शरीर में झुनझुनी विटामिन बी और विटामिन ई के कमी के कारण होती है। वैसे तो यह एक आम समस्या है कई बार जब हम एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठे रहते हैं तो पैर में झनझनाहट या कहें तो पैर सुन्न हो जाते हैं। इसका एक कारण है कि जब हम एक स्थिति में बैठे रहते हैं तो नसों पर प्रशर पड़ता है। जब हम स्थिति को बदल देते हैं तो यह समस्या स्वयं ही ठीक हो जाती है।

Letsdiskuss


3
0