Marketing Manager | Posted on | News-Current-Topics
क्या है (CAA)? यह नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA का फुल फॉर्म Citizenship Amendment Act है| ये संसद में पास होने से पहले CAB यानी (Citizenship Amendment Bill) के नाम से जाना जाता था | मगर इन दोनों के अंतर की बात करें तो CAA और CAB की बात करें तो संसद में पास होने और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद ये बिल नागरिक संशोधन कानून (CAA, Citizenship Amendment Act) यानी एक्ट बन गया है | अब सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी | अगर साधारण भाषा मे समझाया जाये तो यह बिल पास होने से पहले कैब था मगर यह दोनों सभाओं मे पास होने के बाद यह "का" यानी एक एक्ट बन गया है | इसी एक्ट के विरोध मे दिल्ली यूपी सहित कई जगह पर छात्र और छात्रों का विरोध किया जा रहा है |
0 Comment
@letsuser | Posted on
नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA का फुल फॉर्म Citizenship Amendment Act है. ये संसद में पास होने से पहले CAB यानी (Citizenship Amendment Bill) था. Difference between CAA and CAB की बात करें तो संसद में पास होने और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद ये बिल नागरिक संशोधन कानून (CAA, Citizenship Amendment Act) यानी एक्ट बन गया है. सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
0 Comment