| Posted on | science-technology
Blogger | Posted on
यह दोनों टर्म एक प्रोसेस को रिप्रेजेंट करते है जो की इंसानी रिप्रोडक्शन सिस्टम का हिस्सा है। इंसान के शरीर में जो सेल होते है उनके विभाजन की एक प्रक्रिया होती है और यह दोनों टर्म उन्ही के लिए इस्तेमाल किया जाते है। सेल साइकिल के दरमियान न्यूक्लियस का विभाजन होता है जिस में पहला चरण karyokinesis होता है और उसके बाद ही cytokinesis हो सकता है। यह दोनों प्रक्रिया से ही बच्ची पैदा होती है।
सौजन्य: साइंस एबीसी
cytokinesis में mitosis के बाद cytoplasm बेटी के कोष के दो हिस्सों में बँट जाता है। इस तरह से इन दोनों प्रक्रिया में मूलतः अंतर न सिर्फ प्रक्रिया का है पर उस के वक्त और परिणाम का भी है। आइये इन को थोड़ी गहराई से समजने की कोशिश करते है।
0 Comment