झूठ को पकड़ने का सबसे आसान तरीका क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Himani Saini

| Posted on | entertainment


झूठ को पकड़ने का सबसे आसान तरीका क्या है?


0
0




| Posted on


आज क़े समय में ज्यादातर लोग छोटी -छोटी बातो में झूठ बोलने लगते है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह झूठ बोल रहे है उनका झूठ कोई पकड़ नहीं सकता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि जो लोग झूठ बोलते है, उनके चेहरे का हाव -भाव देखकर ही पता चल जाता है कि सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है।

 

चलिए हम आपको बताते है कि झूठ क़ो पकड़ने क़े बहुत से आसान तरीके है -

•कुछ व्यक्ति अपना एक झूठ छुपाने क़े लिए हज़ारो झूठ बोलते है, लेकिन सोचते है कि झूठ बोल रहे है। उनका झूठ कोई नहीं पकड़ सकता है, लेकिन जो व्यक्ति झूठ बोलता है उसकी जीभ लड़खड़ाने लगती है और कुछ भी बोलते है तो नर्वस हो जाते है। कुछ भी बोलते है तो उनकी आवाज़ उथल -पुथल होने लगती है, नर्वस होने क़े कारण उस व्यक्ति का ब्लड फ्लो और हार्ट रेट बदल जाती है।

 

Letsdiskuss

 

• कुछ लोग झूठ बोलते है तो ऐसे में उन लोगो की झूठ पकड़ने का सबसे आसान तरीका है कि वह किसी बात पर झूठ बोलते है तो उनके माथे से पसीना आने लगता है। ज़ब उनके माथे से पसीना आने लगता तो सामने वाला व्यक्ति उसका झूठ आसानी से पकड़ लेता है।

 

•ऐसे लोग भी होते है जो आपसे कोई न कोई बात क़ो लेकर झूठ बोलते है और सोचते है कि हम उनका झूठ नहीं पकड़ पाएंगे। लेकिन सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है तो वह आपसे नज़रे चुराता है, तो उसका झूठ आसानी से पकड़ में आ जाता है।

 

 

•कुछ लोग झूठ तो बोलते ही है और ऊपर से अपने झूठ क़ो छिपाने क़े लिए सामने वाले व्यक्ति क़ो भी आपने झूठ में लपेट लेते है और अपना झूठ सामने वाले व्यक्ति क़े ऊपर झूठ थोप देते है। इस तरह में जो व्यक्ति झूठ बोल रहा है, उसका झूठ पकड़ में आ जाता है।

 

 


0
0

Picture of the author