Home maker | Posted on
जो लोग पास्ता खाने के शौकीन हैं तो उनके लिए आज हम बहुत ही बेहतरीन और स्वादिष्ट पास्ता बनाने की विधि लेकर आए हैं । टमेटो गार्लिक पास्ता जिसको बनाना बेहद आसान है और यह खाने में इतना स्वादिष्ट है कि आपका मन हर बार इसको खाने का करेगा । तो आइये जानते हैं टमेटो गार्लिक पास्ता बनाने की विधि ।
(इमेज- यूट्यूब)
सामग्री :-
0 Comment
student in journalism | Posted on
0 Comment
Blogger | Posted on
सामग्री:
स्पैगटी पास्ता - 400 ग्राम
ऑलिव ऑयल - 2 टेबलस्पून
पार्मीज़ैन चीज़ - 2 टेबलस्पून
हरा धनिया - 1 टेबलस्पून
काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
चैरी टोमॉटो - 500 ग्राम
लहसुन - 1/2 टेबलस्पून
तुलसी - 6 से 7 पत्तियां
सोया सॉस- 1 टीस्पून
टोमॉटो सॉस - 1 टेबलस्पून
ग्रीन चिली सॉस- 1 टीस्पून
नमक - स्वादानुसार
पानी - पास्ता उबालने के लिए
0 Comment