आयत के परिमाप का सूत्र क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Education


आयत के परिमाप का सूत्र क्या है?


14
0




Himani Saini

| Posted on | others


आयत के परिमाप का सूत्र क्या है?


2
0




| Posted on


दोस्तों आज इस पोस्ट में आयत के बारे में बताएंगे आयत एक पूर्ण लंबाई की आकृति होती है जिसमें चारों भुजाओं का योग प्राप्त होता है आयत एक ऐसा चतुर्भुज होता है जिसकी दो भुजाएं समान लंबाई की होती हैं और दो चौड़ाई भी समान लंबाई की होती हैं आयत में चार समकोण बनते हैं और प्रत्येक कोण 90 डिग्री के होते हैं। आयत की आमने सामने की भुजाये आपस में समान होती हैं ।
आयत की लंबाई a है, और आयत की चौड़ाई b है तो
आयत का परिमाप = 2 (a+b)

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आयात का परिमाप यानी पेरीमीटर निकालने का सूत्र समझने से पहले जान लें कि परिमाप किसे कहते हैं यह दो शब्दों से मिलकर बना है या नहीं अगर कोई आयताकार खेत है तो उसके चारों ओर चक्कर लगाएं तो वह कितनी दूरी होती है उससे परिमाप कहते हैं। इसका सूत्र निम्नलिखित तरीके से व्यक्त किया जा सकता है-

P = 2l +2b

l का मतलब दोनों ओर की लंबाई होता है और b का मतलब दोनों ओर की चौड़ाई, इनका योग परिमाप यानी पेरीमीटर कहलाता है।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आप सभी ने बचपन से पढ़ा होगा कि आयत क्या होता है और इसका सूत्र क्या होता है यदि आपको पता नहीं होगा तो मैं आपको इस आर्टिकल में आयत परिमाप का सूत्र क्या होता है इसकी जानकारी दूंगी लेकिन इसके पहले यह जान लेना जरूरी होता है कि आयत क्या होता है। आयत उसे कहते हैं किसी भी आयत के सभी भुजाओं का योग आयत का परिमाप कहलाता है। और इसका सूत्र कुछ इस तरह से लिखा जाता है जैसे कि p=2l+2b इस प्रकार हमने आपको आयत परिमाप का सूत्र बता दिया है। अब तो आपको पता चल ही गया होगा।Letsdiskuss


4
0

Picture of the author