Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

| Posted on | Education


आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होती है?


6
0




| Posted on


आईटीआई की  full form Industrial Training Institute होता है। ITI क तरह की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होती है,जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थान होती है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क़ो ITI नाम से भी जाना जाता है। ITI कोर्स 1से 2वर्ष का होता है, ITI कोर्स उन छात्रों क़े लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है जो छात्र 10वीं और 12वीं क़े बाद व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करना चाहते हो।

 

ITI कोर्स में एडमिशन लेने हेतु अवश्यक दस्तावेज -

•आधार कार्ड
•10वीं और 12वीं मार्कशीट
•एडमिट कार्ड
•डोमिसीले सर्टिफिकेट
•वोटर आईडी
•ड्राइविंग लाइनसेसन
•ट्रांसफर सर्टिफिकेट।

ITI कोर्स करने क़े लिए न्यूनतम आयु सीमा -

ITI करने क़े लिए न्यूनतम आयु सीमा 14वर्ष से लेकर 30वर्ष तक होती है। यदि कोई भी कंडीडेट 10वीं कक्षा में है तो वह ITI कोर्स क़े लिए आवेदन कर सकता है और कोई कंडीडेट ग्रेजुएशन करने क़े बाद भी ITI कोर्स कर सकता है।

 

ITI कोर्स करने क़े लिए कितनी फीस लगती है?

ITI कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट कॉलेज में फीस अलग -अलग लगती है। प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई करने पर प्रति वर्ष 50हज़ार से 1लाख रूपये तक लग जाती है। वही सरकारी कॉलेज में आईटीआई करने पर प्रति वर्ष 30हज़ार से 50हज़ार रूपये लगता है।

 

ITI कोर्स कितने साल का होता है?

आईटीआई कोर्स 2साल का होता है।

 

आईटीआई करने क़े बाद जॉब -
आईटीआई करने क़े बाद आपको किसी भी सेक्टर सरकारी और प्राइवेट दोनों जगहों पर आसानी से जॉब मिल जाती है।फिर आप आईटीआई करने क़े बाद अपना खुद का कोई बिज़नेस कर सकते है।जैसे कि अपना खुद का बिज़नेस में इलेक्ट्रिकल, प्लम्बर की दुकान आदि।
आईटीआई करने क़े बाद सरकारी जॉब में जैसे -रेलेवे में कोई भी जॉब कर सकते है,सरकारी विभाग में,पब्लिक सेक्टर आदि में कही पर भी आपको जॉब मिल सकती है।

 

आईटीआई करने क़े बाद सैलरी -

आप आईटीआई अपरेंटिस क़े पद पर कार्यरत है तो आपको 10,000₹ से लेकर 15000₹ मासिक वेतन मिलेगा। वही आप टेक्निकल असिस्टेंट क़े पद पर है तो आपको मासिक वेतन 50,000₹से लेकर 51,702₹ मिलता है।

 

Letsdiskuss

 

 


0
0