| Posted on
PNST का फुल फॉर्म - प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट( फ्री नर्सिंग चयन परीक्षा ) होता है। इस परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट हिस्सा लेते हैं।PNST Exam में किसी भी तरह की माइनस मार्किंग नहीं होती है। पीएनएसटी के एग्जाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। एग्जाम cbt फॉर्मेट में होगा।बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल10+2 प्रणाली से कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी अनिवार्य विषयों को लेकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत अंक छूट रहेगी।एमपी में संचालित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल के समान विषयों से 45% अंकों से 12वीं पास होना चाहिए। PNST का एग्जाम 2021 में केवल महिलाएं के लिए आयोजित किया गया था। इसके लिए महिलाओं को pax की परीक्षा देनी पड़ेगी।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
पी एन एस टी का फुल फॉर्म प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्टहोता है। यह केवल 2021 मे महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था।इसमें केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए महिलाओं कोPAX परीक्षा देनी होगी।पक्ष परीक्षा सबसे पहले इस्तेमाल होने वाली नर्सिंग स्कूल दाखिला परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह परीक्षा देने से इसमें प्रमाणपत्र, सहयोगी डिग्री, या नर्सिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की जा सकती है। Pax परीक्षा करने वाले RN और LPN के लिए अच्छी मानी जाती है।
और पढ़े- PAC का फुल फॉर्म क्या है?
0 Comment
| Posted on
PNST का फुल फॉर्म `प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट ' ( pre nursing selection test ) यह एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसको लाखों बच्चे हर साल देते हैं और इसका फॉर्म हर साल फरवरी या मार्च में आता है इसका फॉर्म सिर्फ MP (मध्य प्रदेश) के निवासी ही भर सकते हैं।इस फॉर्म को बायोलॉजी (biology ) स्टूडेंट बस भर सकते हैं और यह एग्जाम महिलाओं के लिए बस हैं।इस एग्जाम के द्वारा गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन मिलता है PNST का फॉर्म उन्हें बच्चों के लिए है जो बच्चे नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं
इस पेपर में 11th और 12th के सबाल पूछे जाते हैं pnst का एंट्रेंस एग्जाम देने के लिये 2 घंटे का समय मिलता हैं ये एग्जाम कंप्यूटर मे होता हैं जिसमे 150 सवाल पूछे जाते हैं इस एग्जाम मे माइनस मार्किंग नहीं होता है और फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री और अंग्रेजी सब्जेक्ट के सबाल पूछे जाते हैं।
0 Comment
| Posted on
आइए आज हम आपको PNST का फुल फॉर्म क्या होता है इसकी जानकारी देते हैं। दोस्तों PNST का फुल फॉर्म होता है प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट होता है। पीएनएसटी का एग्जाम देने के लिए 2 घंटे का समय लगता है जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। पीएनएसटी में 30 क्वेश्चन केमिस्ट्री से पूछे जाएंगे इसके अलावा फिजिक्स, जूलॉजी, बॉटनी, और अंग्रेजी से पूछे जाएंगे। पीएनएसटी का एग्जाम 2021 में केवल महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था इसके लिए महिलाओं को pax की परीक्षा देनी होगी। इस तरह अच्छे अंक आने पर आपका सिलेक्शन हो जाएगा।
और पढ़े- MTS का फुल फॉर्म क्या होता है?
0 Comment