विनायकी चतुर्थी का क्या महत्व है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ajeet Raturi

Chef (REDFORT CHINA BEIJING ) | Posted on | Astrology


विनायकी चतुर्थी का क्या महत्व है ?


2
0




| Posted on


विनायक चतुर्थी का महत्व :- जो भी भक्त इस व्रत को नियम से करते हैं उन्हें कभी धन संपत्ति की कमी नहीं होती। विनायकी चतुर्थी व्रत मनोकामना पूर्ति का व्रत होता है इस व्रत को जो भी इंसान पूर्ण श्रद्धा से कर लेता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश प्रसन्न करके भक्ति सुखी और समृद्ध जीवन जीते हैं।जो लोग बुरे दौर से गुजर रहे हैं यह जीवन में असफलताओ का सामना कर रहे हैं उन्हें इस व्रत का पालन करना चाहिए। और भगवान गणेश को मोदक लड्डू, पीले वस्त्र और मिठाई का भोग लगाना चाहिए।बड़ी संख्या में भगवान गणेश का सम्मान करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए यह शुभ दिन पर उपवास करना चाहिए। और प्रार्थना करते हैं वे मंदिर जाते हैं। हर भगवान गणपति जी से आशीर्वाद लेते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- संकष्टी चतुर्थी व्रत का क्या महत्व है ?


2
0

Content Writer | Posted on


जैसा कि हिन्दू धर्म में किसी भी पूजा की शुरुआत में सबसे पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है | यह वरदान उन्हें भगवान शिव ने दिया था कि जब भी किसी इंसान के घर में कोई भी पूजा पाठ या शुभ काम होगा सबसे पहले गणेश भगवान का आवाहन किया जाएगा उसके बाद ही सभी देवी देवताओं का पूजन होगा |


जैसा कि सभी को पता है, भगवान गणेश रिद्धि और सिद्धि के दाता है, और मनुष्य को संतोष की प्राप्ति भी इनसे होती है | इसलिए इतना तो सभी को पता हो गया होगा कि भगवान गणेश का पूजा मानव जीवन में क्या महत्व रखता है | इस वर्ष विनायकी चतुर्थी 8 और 9 फरवरी को मनाई जाएगी |

पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायकी चतुर्थी कहा जाता है | विनायकी चतुर्थी कृष्णा पक्ष में आती है | आइये विनायकी चतुर्थी के व्रत के महत्व को जाने -

- विनायकी चतुर्थी व्रत मनोकामना पूर्ति का व्रत होता है, इस व्रत को जो भी इंसान पूर्ण श्रद्धा से लेता है उसकी मनोकामना पूरी होती है |

- जो भी भक्त इस व्रत को नियम से करते हैं, उन्हें कभी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती |

- बुद्धि और धैर्य मनुष्य में 2 प्रकार के ऐसे गुण होते हैं, जो मानव जीवन में परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण बनते हैं, इस व्रत के कारण यह दोनों गुण मनुष्य के जीवन में प्रवेश करते हैं |

- विनायकी चतुर्थी के व्रत का पूजन दोपहर के वक़्त किया जाता है |

Letsdiskuss (Courtesy : en.brajdiscovery.org )


2
0

| Posted on


आप सभी यह बात तो जानते ही है कि हमारे हिंदू धर्म में सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है क्योंकि उन्हें भगवान शिव के द्वारा वरदान प्राप्त था कि इस संसार में सबसे पहले यदि किसी की पूजा की जाएगी तो वह है भगवान श्री गणेश जी की इसके बाद अन्य देवताओं की पूजा की जाएगी इसलिए जब हर वर्ष विनायक की चतुर्थी यानी कि गणेश चतुर्थी का दिन आता है तो सबसे पहले भक्त भगवान श्री गणेश जी की पूजा करते हैं चलिए हम आपको विनायक की चतुर्थी के महत्व के बारे में बताते हैं ऐसी मान्यता है कि यदि कोई भक्त सच्चे मन से विनायकी चतुर्थी की पूजा करता है तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं भगवान श्री गणेश उसकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं। पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को विनयकी चतुर्थी कहते हैं।

Letsdiskuss


0
0

| Posted on


विनायक चतुर्थी महत्व है आज विनायक चतुर्थी व्रत किया जा रहा है सावन में भगवान गणेश की पूजा खास महत्व होता है शुल्क पक्ष चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहते हैं भगवान गणेश की पूजा से बड़े-बड़े विघ्न से आसानी से टाला सकता है इसीलिए इन्हें विघ्न विनाशक भी कहते हैं गणपति को रोली मोली जनेऊ दूर्वा पुष्प पांचनेव पांचमृत चावल चढ़ाऐ या भोग मोदक मोतीचूर के लड्डू अर्पित करते हैं

चतुर्थी का महत्व हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार अमावस्या के बाद आने वाले शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहते हैं यह सावन के महीने में पढ़ने कारण इसका अधिक महत्व बढ़ जाता है की सावन में शिव पार्वती की पूजन किया जाता है

धार्मिक मान्यता के अनुसार चतुर्थी भगवान श्री गणेश की तिथि मानी जाती है और उनकी कृपा से जीवन के संभव कार्य शीघ्र संभव हो जाते हैं इस दिन गणेश का उपासना करने से घर में सुख समृद्धि धन दौलत आर्थिक संपन्नता के साथ साथ ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति हो जाती हैLetsdiskuss


0
0