पंजाबी तरीके की पालक पूरी बनाने की विधि क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | Posted on | Food-Cooking


पंजाबी तरीके की पालक पूरी बनाने की विधि क्या है ?


0
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


पालक की पूरी बनाने की आसान विधि के बारें में आपको बताते हैं | इसको बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है | पालक की पूरी खाने में स्वादिष्ट के साथ-साथ आयरन से भरपूर होती है |


सामग्री :-
पालक - 500 ग्राम
अदरक - छोटा टुकड़ा
आटा - 500 ग्राम
बेसन - 2 चम्मच
जीरा - आधा चम्मच
जीरा पाउडर - आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
नमक - आवश्यकता के अनुसार
गरम मसाला - आधा चम्मच
तेल - पूरी तलने के लिए

Letsdiskuss (Courtesy : NDTV Food )

विधि :-
- सबसे पहले पालक और अदरक को अच्छी तरह धो लें और मिक्सी में पीस लें | (अलग रख दें )

- अब इसके बाद आटा लें और एक बर्तन में डालें और उसमें बेसन, जीरा, तेल, जीरा पाउडर, लाल मिर्च और गरम मसाला और नमक डालकर उसे अच्छी तरह मिला दें |

- अब उस आटे में पीसा हुआ पालक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें और आटा अच्छी तरह गूँथ लें | (10 मिनिट तक सूती कपडे से ढक कर रख दें )

- एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें और अब आप आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर उसको बेल लें |

- तेल अच्छी तरह गरम हो जाएं तो उसमें पूरियां सेक लें |

लीजिये पालक की कुरकुरी पूरी तैयार है |

(Courtesy : YouTube )


0
0