दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म छपाक भी बचते बचाते कही न कही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गयी है और इसका कारण यह है की कुछ लोगो द्वारा दावा किया जा रहा है की उनकी फिल्म में एसिड अटैकर का नाम 'नईम' से बदलकर 'राजेश' कर दिया गया है | अगर ऐसा सच है तो इस बात के पीछे क्या मकसद ही और क्या इससे किसी को बचाया जा रहा है यह तो फिल्म की टीम ही बता सकती है | मगर जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलु होते है वही दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी है की कई फिल्म रिवियु करने वालों ने बताया की फिल्म में नाम नहीं बदला गया है | इससे एक बात साबित होती है की फिल्म को हिट करने के लिए कही न कही किसी न किसी मुद्दे को हवा देनी पड़ती है जिससे इसे सुपरहिट बनाया जा सकें | अब यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की असलियत क्या है और किन मकसदों के कारण नाम बदला गया |
0 Comment