टोयोटा और सुजुकी की नई साझेदारी क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sher Singh

Social Activist | Posted on | others


टोयोटा और सुजुकी की नई साझेदारी क्या है ?


0
0





जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा और सुजुकी ने हाल ही में उनके बीच हुए समझौते के दायरे का विस्तार करने की घोषणा की थी । इस साझेदारी के तहत टोयोटा सुजुकी द्वारा भारत में विकसित कार मॉडल बनाएगा । नई साझेदारी के द्वारा दोनों कंपनियां दूसरे के द्वारा विकसित कार मॉडल के निर्यात में भी सहयोग की संभावनाएं तलाश कर रही हैं ।


ऐसा कहा जा रहा है की टोयोटा और सुजुकी भारत से अफ्रीका और अन्य बाजारों में कार मॉडल के एक्सपोर्ट पर सहयोग करेंगी और अपने वैश्विक बिक्री नेटवर्क का उपयोग एक दूसरे के कार मॉडल्स को अफ्रीका में एक्सपोर्ट करने पर सहयोग करेंगी ।

इसके अलावा टोयोटा और सुजुकीे ने भारतीय बाजार के लिए हाइब्रिड और अन्य वाहनों की आपूर्ति के लिए एक बुनियादी समझौता भी किया है । टोयोटा सुजुकी को नए बेहतरीन उच्च क्षमता वाले गियर सिस्टम बनाने में भी तकनीकी सहयोग करेगा । ध्यान रहे की भारत 2030 तक एक सम्पूर्ण इलेक्ट्रिक या प्रमुख इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने वाला देश बनने का लक्ष्य रखता है और टोयोटा सुज़ुकी के बीच हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर सहयोग इस ओर एक सराहनीय कदम लगता है ।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author