Financial analyst (Mudra finance company) | Posted on | Sports
0 Comment
ऋषि आपका जवाब सही है और मैं सहमत भी हूँ मगर उसके बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने अपने सभी राष्ट्रीय शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों में सख्त ‘नो नीडल’ नीति लागू करने का फैसला किया है नो नीडल नीति लागू करने वाले पहले राष्ट्रीय खेल महासंघों में से एक एएफआई ने प्रोटोकाल तैयार किया है जो सभी एथलीटों को भेजा जाएगा| एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा कि घोषणा के बाद से नो नीडल नीति तुरंत प्रभावी हो गई है|
सुमरिवाला ने कहा खिलाड़ियों द्वारा प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| हम पहले एनएसएफ है जिसने देश में नो नीडल नीति का ऐलान किया है हमने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भी इसके बारे में सूचित कर दिया है|
0 Comment