कॉमनवेल्थ गेम्स में नो नीडिल पॉलिसी क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | Posted on | Sports


कॉमनवेल्थ गेम्स में नो नीडिल पॉलिसी क्या है ?


0
0




Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on


जैसा की सभी जानते है,कॉमनवेल्थ गेम के शुरुवात हो चुकी है | और भारत ने अपना काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है | परन्तु भारत का कॉमन वेल्थगेम में नौवा दिन खास अच्छा नहीं रहा | भारत के दो एथलीटों को " नो नीडिल पॉलिसी " का उल्लंघन करने के लिए वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया गया | कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने अपने बयान में कहा कि राकेश बाबू और के.टी. इरफान कोलोथुम थोडी का एक्रिडेशन रद्द किया जा रहा है।

अब आपके सवाल पर आते है | आप जानना चाहते है कॉमनवेल्थ गेम्स में "नो नीडिल पॉलिसी " क्या होती है ? तो आपको बताते है ये कुछ नियम होते है | जिनका पालन करना कॉमनवेल्थ गेम में जरुरी होता है | अगर इसका पालन नहीं किया जाता या इसका उलंघन किया जाता है तो इसमें सजा के रूप में खिलाडी का एक्रिडेशन रद्द कर दिया जाता है |

कुछ नियम :-
- कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, किसी चोट, बीमारी या अन्य किसी स्वास्थ्य संबंधी जरूरत के लिए ही नीडिल का इस्तेमाल हो सकता है। इसके लिए खास तरह की इजाजत (TUE) लेनी पड़ती है।

- खिलाड़ियों के साथ-साथ वहां रहने वाले बाकी स्टाफ को भी किसी तरह के इंजेक्शन लेने की इजाजत लेनी होती है।

- सभी इस्तेमाल की गईं नीडिल्स और उससे संबंधित सामान को व्यवस्थित जगह पर ही फेंकना होता है, उसे ऐसे ही कहीं भी नहीं फेंक सकते।

Letsdiskuss


31
0

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on


ऋषि आपका जवाब सही है और मैं सहमत भी हूँ मगर उसके बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने अपने सभी राष्ट्रीय शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों में सख्त ‘नो नीडल’ नीति लागू करने का फैसला किया है नो नीडल नीति लागू करने वाले पहले राष्ट्रीय खेल महासंघों में से एक एएफआई ने प्रोटोकाल तैयार किया है जो सभी एथलीटों को भेजा जाएगा| एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा कि घोषणा के बाद से नो नीडल नीति तुरंत प्रभावी हो गई है|


सुमरिवाला ने कहा खिलाड़ियों द्वारा प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| हम पहले एनएसएफ है जिसने देश में नो नीडल नीति का ऐलान किया है हमने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भी इसके बारे में सूचित कर दिया है|


Letsdiskuss


0
0