Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | others


किआ करेन्स के फीचर्स और कीमत इंडिया मैं कितनी है ?


0
0





आज मैं आपको बताने वाला हूँ साउथ कोरिन कंपनी किआ मोटर्स की SUV किआ करेंस कार 2022 के बारे में जिस की लॉन्च डेट कंपनी ने फ़रवरी या मार्च में रखी है।इस की लॉन्च डेट की ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई , किआ मोटर्स ने जब से अपनी अपकमिंग SUV किआ करेंस 2022 की घोषणा की है तब से आप लोगो के मन में इस के फीचर्स और प्राइस के बारे में जान ने की बहुत उत्सुकता होंगी तो मैं बिना किसी देरी के आप के मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब देते है तो आइये जानते है किआ करेंस कार के बारे मे।


आज मैं आपको किआ SUV किआ Carens 2022 के बारे में बताने वाला हूँ , किआ मोटर्स को हुंडई मोटर्स की पेरेंटिंग कंपानी के नाम से भी जाना जाता है . किआ मोटर्स ने किआ करेंस suv को अपनी रिवाल्स कम्पनीज हुंडई अलकजार , टाटा सफारी , mg हैक्टर प्लस , एंड महिंद्रा xuv 700 के मुकाबले में उतरा है और इस के फीचर भी दमदार है।


किआ Carens SUV में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे , पहला 115 hp, 144nm 1.5 लीटर नेचुरली अस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जिस में आप को मिलेंगे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और दूसरा 140 hp 242 np 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिस में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड dct गियरबॉक्स ऑप्शन होगा।

किआ करेंस का डीजल इंजन होगा लगभग 1.5 लीटर का जो 115 hp 250 nm की पावर जनरेट करेगा और साथ ही इस में 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड तोड़क कन्वर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन होगा जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैँ,किआ carnes जिसे पहले ही किआ सैलतोस में पेश कर चूका हैँ।

किआ करेंस के फीचर्स:-


इंजन और गियरबॉक्स के बाद मैं आप को बताने वाला हूँ किआ करेंस SUV के फीचर्स के बारे में ,
किआ करेंस 2022 में आपको मिलेंगे किआ कनेक्ट के खास फीचर्स जो यूजर को नवीगेशन , व्हीकल मैनेजमेंट , रिमोट कण्ट्रोल , सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैसे कुल 66 फीचर्स देगा जिस में 11 फीचर्स सिर्फ किआ करेंस के ग्राहकों को ही मिलेंगे।
इस के अलावा किआ करेंस में आप को -

• फाइनल डेस्टिनेशन गाइडेंस ,
• रिमोट सीट ,
• सर्वर बेस्ड रूटिंग गाइडेंस ,
• वेंटीलेशन कण्ट्रोल ,
• प्रो एक्टिव व्हीकल स्टेटस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे जो इस की ड्राइव को आरामदायक और सेफ बनाएंगे।

किआ मोटर्स ने अपने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लिए सर्विस सेंटर जाने के झंझट को खत्म करने के लिए किआ करेंस में ओवर थे एयर (ota) सिस्टम अपडेट फीचर्स दिया है।
इसके अलावा इस SUV में आप की सेफ्टी के लिए इस में 6 एयरबैग्स दिए गए हैँ।

इंटीरियर :-
किआ करेंस का इंटीरियर लक्ज़री फील देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

• किआ करेंस कार मे 6 और 7 सीट के ऑप्शन मिलेंगे।
• यह 3 रव वाली suv होंगी।
• 8 स्पीकर्स के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम ,
• वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट पुरे एयर पूरीफिर वेंटीलेटेड फ्रॉण्ट सीट्स।
• सेकंड रव की सीट पर वन टच इजी इलेक्ट्रिक तुबले
• और स्काईलाइट सुनरूफ जैसे बहुत से फीचर्स हैँ जो इस के इंटीरियर को लक्ज़री फील करवाने के लिए काफ़ी है।


एक्सटेंरियर -

किआ करेंस के लुक की बात की जाए तो इस का लुक अग्गरेसिव होगा और इस का व्हील बेस 2780 mm होगा जो इस श्रेणी में सब से लम्बा है,इस कार के डायनामिक्स की बात करूँ तो इसकी

• लम्बाई 4540 mm,
• चौडाई 1800 mm,
• और ऊंचाई 1708 mm है।
• इस में आप को स्टार मैप LED DRL क्राउन ज्वेलरी लेड हेडलैंप,
• और किआ सिग्नेचर टाइगर फेस डिजिटल रेडिटर ग्रिल मिलेगा।
• इस के साथ डिजिटल रेडिटर ग्रिल और 16 इंच ड्यूल टोन क्रिस्टल कट एलाय और स्टार मैप LED टेल लैंप का सेट भी मिलेगा।

किआ करेंस कार प्राइस इन इंडिया :-

किआ करेंस कार की प्राइस की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है,अब तक लेकिन ऐसे कायस लगाए जा रहे हैँ कि किआ करेंस कार अपनी अपकमिंग SUV की इंडियन मार्केट में ऑन रोड प्राइस 12 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रख सकती है।

प्राइस इन अबरोड :-
किआ करेंस की यूरोप में प्राइस 15575 लाख से 16465 लाख यूरोस के बीच है।

किआ करेंस की पर बुकिंग स्टार्ट होते ही पहले ही दिन 7000 से अधिक कस्टमर्स ने इस की पर बुकिंग की थी जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है, अब आप को इस की सारी जानकारी मिल गई है तो, आप भी अपने घर पर किआ करेंस लाने की तैयारी कर सकते है, क्योंकि किआ करेस कार ऑल इंडिया मे पॉपुलर हो चुकी है।

Letsdiskuss


0
0