तन्हाजी (Tanhaji) फिल्म के हिट होने का क्या कारण है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

head cook ( seven seas ) | Posted on | Entertainment


तन्हाजी (Tanhaji) फिल्म के हिट होने का क्या कारण है?


2
0




student | Posted on


तन्हाजी फिल्म इसलिए हिट हुई क्युकी एक तो ये हमारी इतिहास के ऊपर थी और दूसरी वझे ये रही की इसके दूसरी तरफ छपाक फिल्म भी परदे पर आयी थी २०२० के शुरुआती महीने में दोनों फिल्मो का आपस में कड़ा मुक़ाबला था तो जब दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म का प्रचार कर रही थी तो उस दौरान जनु यूनिवर्सिटी दिल्ली में एक हादसा हुआ जिसपर अभी केस चल रहा ह तो दीपिका पादुकोण वंहा बच्चो के साथ खड़े होने के नाम पर अपनी फिल्म का प्रचार करने चली गयी जिसका पूरे देश ने विरोध किया जिसका खामय उनकी फिल्म को भुगतना पड़ाadhik jankari ke liye.



3
0

Content writer | Posted on


साल 2020 में साल के पहले महीने में दो बड़े बजट और बड़े सटर्स की फिल्में रिलीज़ हुई जिसमें से एक थी अजय देवगन-काजोल की ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर| इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना बहादुर मराठा सरदार तानाजी के जीवन पर बनाई गई है | यही वजह है की महान मराठा सरदार तानाजी के जीवन की सच्ची कहानी सीधा लोगों के दिलों तक पहुंची और इसे साल के पहले महीने की सुपर डूपर हिट फिल्मों में से एक बना दिया गया | आपको बाटा दें की इसकी कमाई का एक कारण यह भी है की यह फिल्म ये फिल्म 2डी ओर 3डी फॉर्मेट में होने के साथ-साथ हिंदी और मराठी दोनों स्क्रीन्स में मौजूद है| इसके अलावा बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ‘तानाजी’ की पहले दिन की कमाई करीब 16 करोड़ रूपए हुई थी | मगर महाराष्ट्र में इस फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और वहीं, नार्थ और ईस्ट इंडिया में भी इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया हालांकि साउथ में लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, इस वजह से वहां कमाई नहीं हो पाई| इसके बावजूद यह फिल्म हर जगह से हिट हुई |

Letsdiskuss


2
0