Optician | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
MI17 एयर फोर्स का चॉपर है जो की मल्टी रोल और कॉम्बेट हेलीकॉप्टर के तौर पर जाना जाता है। यह रूस में निर्मित है और भारतीय वायु सेना के पास करीब 160 जितने चॉपर है जो की इस सीरीज से है। हाल ही में हुए एक हादसे में एक और चॉपर भारतीय वायु सेना ने खोया है और इसके चलते फिर से एकबार यह हेलीकॉप्टर के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। इस चॉपर का प्रमुख कार्य सेना के जवानो और माल सामान के परिवहन का होता है पर वो सर्च ऑपरेशन में भी काम लगता है।
इसे मॉडर्नाइजेशन के चलते काफी अपग्रेड भी किया गया है पर ज्यादातर चॉपर्स जो वायुसेना के पास है वो पुराने हो चुके है।
सौजन्य: अंग्वाल
0 Comment