Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Food-Cooking


गाजर का सूप बनाने की विधि के बारें में बताएं ?


4
0




Occupation | Posted on


गाजर का सूप हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, चलिए हम आपक़ो आज यहाँ पर गाजर का सूप बनाने की सबसे आसानी विधि बतायेंगे -

गाजर का सूप बनाने के लिए समाग्री -

गाजर 400ग्राम(कटी हुयी )
अदरक 1टुकड़ा( कटा हुआ )
काली मिर्च पाउडर 1चम्मच
नमक 1चम्मच
नीबू का रस 1चम्मच
जीरा आधा चम्मच
1चुटकी हींग
1 चम्मच चीनी
तेल

गाजर का सूप बनाने की विधि -

सबसे पहले गैस चूल्हा चालू करे और कड़ाही गैस चूल्हा मे चढ़ाये और ज़ब कड़ाही गर्म हो जाये तों तेल डालें फिर जीरा, हींग,कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर अच्छी तरह भून ले,इसके बाद हल्की हींग,1 चम्मच चीनी, नामक डालें फिर कटी हुई गाजर डालकर अच्छी तरह भूने उसके बाद आधा लीटर पानी डालकर गाजर क़ो पकने दे, ज़ब घोल मोटा हो जाये तों नीबू का रस डालकर कड़ाही क़ो गैस चूल्हे से निचे उतार कर रख दीजिये, इस तरह से गरमा गर्म गाजर का सूप बनकर तैयार हो जाता है।


Letsdiskuss


2
0

Home maker | Posted on


गाजर तो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप एक ही चीज़ को रोज़ रोज़ खाते खाते बोर हो जाते है ऐसे में आप गाजर का सूप बना के पी सकते है | तो चलिए आज हम आपको गाजर का सूप बनाने की विधि के बारें में बताएँगे |

महिलाओं के लिए गाजर खाना कितना फायदेमंद होता है

Letsdiskusscourtesy-Hebbars Kitchen

सामग्री : -
- गाजर_Carrot – 400 ग्राम,
- अदरक_Ginger – 01 टुकड़ा,
- तेल_Oil – 02 छोटे चम्मच,
- शक्‍कर_Sugar – 02 छोटे चम्मच,
- नींबू का रस_Lemon juice – 02 छोटे चम्मच,
- जीरा_Cumin seeds – 01 छोटा चम्मच,
- अजवाइन_Oregano – 01 छोटा चम्मच,
- काली मिर्च पाउडर_Black pepper powder – 1/4 छोटा चम्मच,
- हींग_ – 01 चुटकी,
- नमक_Salt – स्‍वादानुसार
गाजर का सूप बनाने की विधि :-
- गाजर सूप बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धो कर काट लें।
- उसके बाद आप अदरक को भी धो कर छोटे-छोटे पीस कर लें।
- अब आप एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और तेल गरम होने पर इसमें जीरा, अजवाइन और हींग डालें |
- उसके बाद आप इसमें इसमें काली मिर्च पाउडर, कटी हुई गाजर और कटी हुई अदरक डालें और बीच-बीच में चलाते हुए मीडियम आंच पर 10 मिनट तक पका लें। इसके बाद गैस बंद कर दें।
- अब आप पकी हुई गाजर को मिक्‍सर में डालें और बारीक पीस लें। मिश्रण को एक बाउल मे निकाल लें और उसमें आधा लीटर पानी मिक्‍स कर लें।
- अब आप गाजर के मिश्रण को पैन में डालकर मीडियम आंच पर रखें। साथ ही नमक और शक्‍कर मिला दें और एक उबाल आने तक पका लें। उबाल आने पर पैन में नींबू का रस डालें और गैस बंद कर दें।
- ये लीजिए, गाजर का सूप बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। गाजर अदरक सूप Carrot Ginger Soup को सविंग बाउल में निकालें और गर्मागरम सर्व करें।


2
0

| Posted on


Letsdiskussगाजर हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है सर्दी के मौसम में चाहे कोई भी सूप हो पीने में अच्छा लगता है साथ ही शरीर को भी गर्म रखते हैं इसी तरह गाजर का भी सूप सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि गाजर एक ऐसी सब्जी है जिसने विटामिन ए , विटामिन c, विटामिन k, पोटेशियम और आरयन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

गाजर का सूप बनाने के लिए सामग्री -

- गाजर -400g

-अदरक -1 टुकड़ा

- तेल -2 छोटा चम्मच

- चक्कर -2 छोटे चम्मच में

- नींबू का रस 1चम्मच

- जीरा आधा चम्मच

-1 चुटकी हींग

- नमक 1 चम्मच

विधि -

गाजर सूप बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धो लें उसके बाद गाजर के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। उसके बाद आप अदरक को भी छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें। अब आप एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और तेल गर्म होने पर इसने जीरा अजवाइन और हींग डाले। फिर कटी हुई गाजर को डालकर अच्छी तरह से भोले उसके बाद आधा लीटर पानी डालकर गाजर को पकने दें जब घोल मोटा हो जाए तो नींबू का रस डालकर कड़ाही को गैस चूल्हा से नीचे उतार कर दीजिए इस तरह से गरमा गरम गाजर का सूप बनकर तैयार हो जाता है।


1
0