Teacher | Posted on | Health-beauty
Makeup artist at Jawed Habib | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
बालो की रुसी क़ो दूर करने के लिए घरेलू उपायों क़ो अपनाना चाहिए, जिससे बालो क़ो नुकसान भी नहीं
होगा -
•बालो की रुसी क़ो दूर करने के लिए जैतून के तेल मे 1चम्मच नीबू का रस मिक्स करके बालो मे 10 से 15मिनट लगाकर रखे उसके बाद बालो क़ो शैम्पू से धो ले, यह प्रकिया हपते मे 3-4बार लगातार करने से बालो की रुसी दूर हो जाएगी।
•बालो की रुसी क़ो दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते है, आधा कप दही लेकर अच्छे से फैट ले और फिर अपने बालो और स्कैप पर दही क़ो 10 -15 मिनट लगाकर रखे उसके बाद शैम्पू लगाकर धो दे, बालो की रुसी गयाब हो जाएगी।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
बालों की रूसी दूर करने के लिए बालों को अच्छी तरह शैंपू से धोना चाहिए। क्योंकि बालों की गंदगी की वजह से ही बालों में रुसी होने लगती है। इसीलिए बालों की रूसी को दूर करने के लिए नीम और तुलसी के पानी से बाल धोना चाहिए।बालों की रूसी को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है। रुसी को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल टी-ट्री ऑइल काफी फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनमें में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. रूसी को दूर करने के लिए दही भी बहुत अच्छा माना जाता है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों बालों में रुसी कई कारणों से हो सकती है जैसे की धूल मिट्टी के कारण या फिर बदलते मौसम के कारण या फिर बालों की सही तरह से देखभाल ना करने के कारण बालों में रूसी हो जाती हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि बालों की रूसी दूर करने के उपाय क्या है जिनसे बालों को कोई नुकसान नहीं होता है ।
•एलोवेरा के रस से बालों कि मसाज करें और फिर बालों को 1 घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से आप के डैंड्रफ साफ हो जाएंगे और बालों को नुकसान भी नहीं होगा।
• मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसका पेस्ट बना लें पर स्टोर को फिर बालों में लगाएं और 30 मिनट तक लगे रहने दें उसके बाद इसे धो लें इससे आपके बाल की रूसी साफ हो जाएगी ।
0 Comment
| Posted on
अक्सर लोग रूसी की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं और आगे चलकर ही यह समस्या एक गंभीर समस्या बन जाती है तो चलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं कि रूसी की समस्या को कैसे कम कर सकते हैं और बालों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंच सकता।
फिर उसी की समस्या को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है लेकिन इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं किया गया तो आपके बाल रूखे हो सकते हैं आपको नींबू के रस में सरसों का तेल मिलाकर बालों की स्कैल्प पर लगाकर मसाज करना है और कुछ देर तक के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है कुछ दिनों में रूसी की समस्या कम हो जाएगी।
0 Comment
| Posted on
आपने बिल्कुल सही कहा कि वर्तमान समय में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने शरीर का अच्छे से ख्याल रख सके और जब व्यक्ति अपने शरीर को ध्यान नहीं दे पता है तो उसके शरीर में कई दिक्कतें देखने को मिलती है उन्ही में से एक समस्या है रुसी की समस्या जी हां दोस्तों यह एक आम समस्या है लेकिन जल्दी से ठीक नहीं होती है इसके लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिसको अपना कर आप रुसी की समस्या तो ठीक कर सकते हैं साथ ही आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।
रुसी की समस्या ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-
दोस्तों रुसी की समस्या को ठीक करने के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि दो चम्मच नारियल का तेल लेना है और फिर उसे हल्का गर्म कर लेना है इसके बाद इसमें बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाना है और फिर अपने बालों पर अच्छे से मसाज करना है और आधे घंटे तक बालों में ऐसे ही लगे रहने देना है इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लेना है इस प्रकार धीरे-धीरे करके आपके बालों से रूसी गायब हो जाएगी।
0 Comment