नाम के अक्षरों का क्या महत्व होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | others


नाम के अक्षरों का क्या महत्व होता है?


32
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति के अलग अलग-अलग नाम होते हैं और उन नामों के अलग-अलग अर्थ होते हैं। जब किसी बच्चे का नामकरण होता है तो सबसे पहले उस बच्चे का नामकरण पंडित के द्वारा करवाया जाता है और वह पंडित उस बच्चे का नामकरण अपने पंचांग के द्वारा नाम का चयन करता है। चलिए जानते हैं कि कौन से नाम के क्या अर्थ होते हैं :- वाणी - वाणी का अर्थ मां शारदा के नाम से भी जाना जाता है।

सूरज- सूरज का अर्थ हमारे सूर्यदेव के नाम से जाना जाता है…Letsdiskuss


16
0

| Posted on


आज के समय में जब भी लोग अपने बच्चों का नामकरण करते हैं तो इसके लिए वह पंडित को बुलाते हैं ताकि पंडित उनका नामकरण करके उनके नाम के अर्थ के बारे में बता सके क्योंकि आज के समय में नाम के अक्षरों का बहुत अधिक महत्व हो गया है क्योंकि आज के समय में मानव जीवन में नाम का महत्व सबसे अधिक हो गया है जैसे कि यदि किसी का नाम सीता है तो इसका सीधा अर्थ होता है कि माता सीता जो कि एक बहुत ही सुशील और सुंदर स्त्री है। इस प्रकार हर किसी के नाम के अलग-अलग अर्थ होते हैं ।Letsdiskuss


15
0

Picture of the author