जिंदगी का कौन सा सच है जो हर लोग इस बात से अनजान हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

| Posted on | news-current-topics


जिंदगी का कौन सा सच है जो हर लोग इस बात से अनजान हैं?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


मृत्यु ही एक ऐसा सच है जो सब लोग जानते तो अच्छे से हैं मगर जानबूझ कर अंजान बने रहते हैं. यह तो स्वाभाविक बात है कि जो इंसान पैदा हुआ है उसने एक ना एक दिन तो मरना ही है इस बात से तो हर कोई भली-भांति परिचित होता है.
मगर फिर भी इंसान अपनी जिंदगी को इस कदर संसार की मोह माया में फंस कर खराब कर देता है वह भूल जाता है कि उसने एक न एक दिन मरना है तो फिर यह कागज के नोटों के लिए इतनी मेहनत करने का क्या फायदा. तो फिर यह जिंदगी भर नौकरी करके पैसे कमाने का क्या फायदा. इन सभी बातों का जवाब तो हर इंसान के पास होता है मगर इन सब बातों को ध्यान में रखकर कौन चलता है इस बात को समझना जरुरी होता है. गुटका और तंबाकू के पैकेट के पीछे साफ-साफ लिखा होता है कि इसे खाने से कैंसर होता है मगर फिर भी मूर्ख लोग इसको खाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते. अपनी मौत को दावत खुद ही ऐसे इंसान देते हैं तो सोचिए इस दुनिया में सबसे बड़ा मूर्ख कौन हुआ?

Letsdiskuss


0
0