क्या है रामायण का एक अनजान सत्य ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

shweta rajput

blogger | Posted on | Education


क्या है रामायण का एक अनजान सत्य ?


0
0




| Posted on


रामायण में एक कहानी है, जो कम जानी जाती है और कुछ कहते हैं कि यह मानव द्वारा बनाई गई है। लेकिन असल में रामायण में यह कहानी वनवास के दौरान मौजूद है।

जब राम, सीता और लक्ष्मण वनवास के लिए गए, तो दशरथ का निधन हो गया, क्योंकि वे अपने पुत्रों के अलगाव के दर्द को सहन करने में असमर्थ थे। जब राम और लक्ष्मण को यह खबर मिली तो उन्होंने श्राद्ध की तैयारी शुरू कर दी।

राम अपने भाई लक्ष्मण को श्राद्ध के लिए आवश्यक चीजें लाने के लिए गांव भेजते हैं। लेकिन, जब लक्ष्मण लंबे समय तक वापस नहीं आए, तो राम चिंतित हो गए और उन्होंने लक्ष्मण की तलाश करने और चीजें लेने का फैसला किया, जाने से पहले उन्होंने सीता के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की। लेकिन राम भी बहुत देर तक नहीं लौटे।

सीता चिंतित थीं क्योंकि श्राद्ध का समय भी बीत रहा था, दोपहर से पहले समारोह करना पड़ा। सीता ने वहाँ जो भी सामग्री उपलब्ध थी, अपने दम पर समारोह करने का फैसला किया।

समारोह शुरू करने से पहले उन्होंने फाल्गु नदी में स्नान किया। उसने मिट्टी का दीया जलाया। फिर उसने मृत पूर्वजों को इसे चढ़ाने के लिए भेंट की। जब उसने समारोह लगभग पूरा कर लिया तो उसने एक आवाज सुनी, सीता आप धन्य हैं हम संतुष्ट हैं। वह किसी ऐसे हाथ को देखकर चकित रह गई जो प्रसाद को स्वीकार करता हुआ प्रतीत होता था। उसने पूछा कि वह कौन था, उसने एक आवाज सुनी कि मैं तुम्हारा मृत ससुर हूं, मैंने आपका प्रसाद स्वीकार किया और उसे आशीर्वाद दिया और कहा कि आपने समारोह को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

तब सीता ने कहा कि जब राम और लक्ष्मण वापस आएंगे तो वे उस पर विश्वास नहीं करेंगे। आवाज ने कहा कि उन्हें आप पर विश्वास करना होगा और आपके पास पांच गवाह हैं। पहला अक्षय वटम (बरगद का पेड़), दूसरा फाल्गु नदी, तीसरा गाय, चौथा तुलसी का पौधा और आखिरी ब्राह्मण था। इतना कहकर हाथ और आवाज गायब हो गए।

Letsdiskuss


0
0

blogger | Posted on


*जानिए रामायण का एक अनजान सत्य...*

केवल लक्ष्मण ही मेघनाद का वध कर सकते थे..
क्या कारण था ?..पढ़िये पूरी कथा

हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसार में भर में गाई जाती है। लक्ष्मणजी की भक्ति भी अद्भुत थी। लक्ष्मणजी की कथा के बिना श्री रामकथा पूर्ण नहीं है। अगस्त्य मुनि अयोध्या आए और लंका युद्ध का प्रसंग छिड़ गया ।

भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा ॥

अगस्त्य मुनि बोले- श्रीराम बेशक रावण और कुंभकर्ण प्रचंड वीर थे, लेकिन सबसे बड़ा वीर तो मेघनाध ही था ॥ उसने अंतरिक्ष में स्थित होकर इंद्र से युद्ध किया था और बांधकर लंका ले आया था॥
ब्रह्मा ने इंद्रजीत से दान के रूप में इंद्र को मांगा तब इंद्र मुक्त हुए थे ॥ लक्ष्मण ने उसका वध किया, इसलिए वे सबसे बड़े योद्धा हुए ॥

श्रीराम को आश्चर्य हुआ लेकिन भाई की वीरता की प्रशंसा से वह खुश थे॥ फिर भी उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर अगस्त्य मुनि ऐसा क्यों कह रहे हैं कि इंद्रजीत का वध रावण से ज्यादा मुश्किल था ॥

अगस्त्य मुनि ने कहा- प्रभु इंद्रजीत को वरदान था कि उसका वध वही कर सकता था जो.....

(१) चौदह वर्षों तक न सोया हो,

(२) जिसने चौदह साल तक किसी स्त्री का मुख न देखा हो, और

(३) चौदह साल तक भोजन न किया हो ॥

श्रीराम बोले- परंतु मैं बनवास काल में चौदह वर्षों तक नियमित रूप से लक्ष्मण के हिस्से का फल-फूल देता रहा ॥
मैं सीता के साथ एक कुटी में रहता था, बगल की कुटी में लक्ष्मण थे, फिर सीता का मुख भी न देखा हो, और चौदह वर्षों तक सोए न हों, ऐसा कैसे संभव है ॥

अगस्त्य मुनि सारी बात समझकर मुस्कुराए॥ प्रभु से कुछ छुपा है भला! दरअसल, सभी लोग सिर्फ श्रीराम का गुणगान करते थे, लेकिन प्रभु चाहते थे कि लक्ष्मण के तप और वीरता की चर्चा भी अयोध्या के घर-घर में हो ॥

अगस्त्य मुनि ने कहा – क्यों न लक्ष्मणजी से पूछा जाए ॥

लक्ष्मणजी आए प्रभु ने कहा कि आपसे जो पूछा जाए उसे सच-सच कहिएगा॥

प्रभु ने पूछा- हम तीनों चौदह वर्षों तक साथ रहे फिर तुमने सीता का मुख कैसे नहीं देखा ?, फल दिए गए फिर भी अनाहारी कैसे रहे ?, और १४ साल तक सोए नहीं ? यह कैसे हुआ ?

लक्ष्मणजी ने बताया- भैया जब हम भाभी को तलाशते ऋष्यमूक पर्वत गए तो सुग्रीव ने हमें उनके आभूषण दिखाकर पहचानने को कहा ॥
आपको स्मरण होगा मैं तो सिवाए उनके पैरों के नुपूर के कोई आभूषण नहीं पहचान पाया था क्योंकि मैंने कभी भी उनके चरणों के ऊपर देखा ही नहीं.

चौदह वर्ष नहीं सोने के बारे में सुनिए – आप औऱ माता एक कुटिया में सोते थे. मैं रातभर बाहर धनुष पर बाण चढ़ाए पहरेदारी में खड़ा रहता था. निद्रा ने मेरी आंखों पर कब्जा करने की कोशिश की तो मैंने निद्रा को अपने बाणों से बेध दिया था॥

निद्रा ने हारकर स्वीकार किया कि वह चौदह साल तक मुझे स्पर्श नहीं करेगी लेकिन जब श्रीराम का अयोध्या में राज्याभिषेक हो रहा होगा और मैं उनके पीछे सेवक की तरह छत्र लिए खड़ा रहूंगा तब वह मुझे घेरेगी ॥

आपको याद होगा राज्याभिषेक के समय मेरे हाथ से छत्र गिर गया था।

अब मैं १४ साल तक अनाहारी कैसे रहा! मैं जो फल-फूल लाता था आप उसके तीन भाग करते थे. एक भाग देकर आप मुझसे कहते थे लक्ष्मण फल रख लो॥
आपने कभी फल खाने को नहीं कहा- फिर बिना आपकी आज्ञा के मैं उसे खाता कैसे?

मैंने उन्हें संभाल कर रख दिया॥ सभी फल उसी कुटिया में अभी भी रखे होंगे ॥ प्रभु के आदेश पर लक्ष्मणजी चित्रकूट की कुटिया में से वे सारे फलों की टोकरी लेकर आए और दरबार में रख दिया॥ फलों की गिनती हुई, सात दिन के हिस्से के फल नहीं थे॥

प्रभु ने कहा- इसका अर्थ है कि तुमने सात दिन तो आहार लिया था?

लक्ष्मणजी ने सात फल कम होने के बारे बताया- उन सात दिनों में फल आए ही नहीं :—

१--जिस दिन हमें पिताश्री के स्वर्गवासी होने की सूचना मिली, हम निराहारी रहे॥

२--जिस दिन रावण ने माता का हरण किया उस दिन फल लाने कौन जाता॥

३--जिस दिन समुद्र की साधना कर आप उससे राह मांग रहे थे, ।

४--जिस दिन आप इंद्रजीत के नागपाश में बंधकर दिनभर अचेत रहे,।

५--जिस दिन इंद्रजीत ने मायावी सीता को काटा था और हम शोक में रहे,।

६--जिस दिन रावण ने मुझे शक्ति मारी,

७--और जिस दिन आपने रावण-वध किया ॥

इन दिनों में हमें भोजन की सुध कहां थी॥ विश्वामित्र मुनि से मैंने एक अतिरिक्त विद्या का ज्ञान लिया था- बिना आहार किए जीने की विद्या. उसके प्रयोग से मैं चौदह साल तक अपनी भूख को नियंत्रित कर सका जिससे इंद्रजीत मारा गया ॥

भगवान श्रीराम ने लक्ष्मणजी की तपस्या के बारे में सुनकर उन्हें ह्रदय से लगा लिया ।

जय सियाराम, जय जय राम।
जय शेषावतार लक्ष्मण भैया की।।
।।जय संकट मोचन वीर हनुमान की।।

_जनजागृति हेतु लेख को पढ़ने के बाद साझा अवश्य करें...!!_
*जय श्री राम
#जय_हिंदू_राष्ट्र

Letsdiskuss


0
0