सावन के महीने को बहुत पवित्र महीना माना जाता है इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है और महिलाएं इस महीनें में हरे रंग का श्रृंगार करती है | शिव भक्तों के लिए यह महीना बेहद महत्व रखता है, ख़ास तौर पर सावन में आने वाले सोमवार के दिन का बहुत महत्व माना जाता है|
courtesy-India.com
सावन के महीने में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे और इसके अलावा इस माह कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहार भी पड़ेंगे इसलिए इस बात को जानना बहुत जरुरी है के इस बीच कौन - कौन से त्यौहार आने वाले है ताकि आप विधि पूर्वक भली भाति हर त्यौहार में पूजा अर्चना कर सकें |
सावन के महीने में आने वाले व्रत -
20 जुलाई- संकष्टी चतुर्थी
22 जुलाई- सावन सोमवार व्रत
23 जुलाई- मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई- कालाष्टमी
28 जुलाई- कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत
29 जुलाई- सावन सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत
30 जुलाई- सावन शिवरात्रि
31 जुलाई- हरियाली अमावस्या
3 अगस्त- हरियाली तीज
4 अगस्त- विनायक चतुर्थी
5 अगस्त- नाग पंचमी, सावन सोमवार व्रत, स्कंद षष्ठी
8 अगस्त- मासिक दुर्गाष्टमी
11 अगस्त- सावन पुत्रदा एकादशी
12 अगस्त- सावन सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत
15 अगस्त- श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन, गायत्री जयंती
इस बार सावन में 4 सोमवार आएंगे और पहला सोमवार 22 जुलाई 2019 को है वही दूसरा 29 जुलाई को और तीसरा सोमवार 5 अगस्त को है | इसी बीच 31 जुलाई 2019 को हरियाली अमावस्या भी है | चौथा और सावन का आखिरी सोमवार 12 अगस्त को है |
15 अगस्त को सावन का आखिरी दिन है बहुत से लोग सावन या श्रावण के महीने में आने वाले पहले सोमवार से ही 16 सोमवार व्रत की शुरुआत करते हैं सावन महीने की एक बात और खास है कि इस महीने में मंगलवार का व्रत भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के लिए किया जाता है जिसे मंगला गौरी व्रत भी कहा जाता है जिसे ज्यादातर सुहागन महिलाएं करती है और अपने पति के लिए लम्बी उम्र की दुआ करती है |