प्ले स्टोर में वायरस फ़ैलाने वाले app कौन सी है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Content writer | Posted on | Science-Technology


प्ले स्टोर में वायरस फ़ैलाने वाले app कौन सी है ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


कितनी आसानी से हम जब मन चाहे कोई भी app को डाउनलोड कर सकते हैं, अपनी सुविधा के अनुसार हम कभी भी किसी भी app का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं| लेकिन क्या आप जानते हो की प्ले स्टोर में भी बहुत सारे ऐसे apps होते हैं जो आपके फ़ोन को परेशानी में दाल देंगे, जिससे आपके फ़ोन को इस्तेमाल करने की स्पीड कम हो जाती हैं|


Letsdiskuss



आइए आपको बताते हैं की प्ले स्टोर में वायरस फ़ैलाने वाले app कौन से हैं

- Sparkle FlashLight

- Snake Attack

- Math Solver

- ShapeSorter

- Tak A Trip

- Magnifeye

- Join Up

- Animal Match

- Roulette Mania

- HexaFall

- HexaBlocks


आपको बता दे की यह सभी ऐप्स यूजर के फोन की बैटरी को खत्म कर देते हैं और बहुत ही आसानी से इनकी वजह से डेटा डिटेक्ट होनेकी समस्या पैदा होती है, क्योंकि ये ऐप्स लगातार बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं। ये एप्स बैकग्राउंड में सर्वर से कम्यूनिकेट करते हैं, जिससे इन सभी एप्स की वजह से सर्वर के इंस्ट्रक्शन पर किसी भी खतरनाक मॉड्यूल को फोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है। जो की किसी भी फ़ोन के लिए ठीक नहीं और इससे फोन की स्पीड पर भी असर पड़ता हैं|





0
0