ट्रैफिक सिग्नल को हिंदी में क्या कहते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Pandey

| Posted on | Education


ट्रैफिक सिग्नल को हिंदी में क्या कहते हैं?


8
0





ट्रैफिक सिंग्नल को हिंदी मे यातायात अवरोध या यातायात नियम भी कहते है । बड़े -बड़े शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई मे पूरी सड़क ट्रैफिक से जाम रहती है, तो यातायात की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक सिग्नल बनाये गये है।

ट्रैफिक सिग्नल इसलिए बनाये गये है कि सड़क दुर्घटना से लोग बच सके, लेकिन आज के समय मे लोग ट्रैफिक रूल्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश मे अपनी जान गवां बैठते है, क्योंकि आज कल लोग अपनी लाइफ मे इतने व्यस्त रहते है कि ऑफिस, घर जल्दी पहुंचने के उसमे ट्रैफिक नियम तोड़ देते है और सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आज हम आपको बताने जा रहे हैं ट्रैफिक सिग्नल को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है। तो सबसे पहले जाने की ट्रैफिक सिग्नल का अंग्रेजी में मतलब होता है कि ट्रैफिक को कंट्रोल करना वाला लाइट सिगनल होता है। ट्रैफिक सिग्नल (traffic signal means in Hindi) की हिंदी यातायात-सूचक होता है।

Letsdiskuss

ट्रैफिक का मतलब हिंदी में यातायात है। जबकि सिग्नल मतलब होता है सूचना देने वाला यानी सूचक। और लाइट का मतलब होता है प्रकाश। ‌ ट्रैफिक सिग्नल लाइट का मतलब होता है हिंदी में क्या होता है। यातायात-सूचक प्रकाश।

जिज्ञासा हो रही है, यह जानने के लिए आखिरकार Red light को हिंदी में क्या कहते हैं। दोस्तों और रेड को वैसे आम बोलचाल की भाषा में लाल कहते हैं। शुद्ध हिंदी में रक्तवर्ण सूचक प्रकाश कहा जा सकता है।

इसी तरीके से हारित प्रकाश सूचक हरा लाइट Green Light को कहते हैं। ऑरेंज लाइट को नारंगी प्रकाश कहते हैं।

व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस लगाई जाती है और इसके साथ जगह जगह पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट जिसे हम हिंदी में यातायात सूचक या संकेतक प्रकाश स्तंभ कहते हैं।

बेहतरीन जानकारी के लिए हम से जुड़े रहे धन्यवाद


4
0

Picture of the author