स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi क्या करने वाली है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Science-Technology


स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi क्या करने वाली है ?


1
0




Engineer,IBM | Posted on


स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाज़ारो के लिए अब कुछ नया सोचा हैं, अपने स्मार्टफोन को लांच करने के बाद अब शाओमी ने भारतीय बाजार में स्मार्ट शूज लांच करने जा रही है| आपको बता दें की शाओमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जूते की एक तस्वीर शेयर की और लिखा की 'रेडी टू पुट योर बेस्ट फुट फॉरवर्ड' |


Letsdiskuss

ज्यादातर लोगों को यह नहीं मालुम होगा की शाओमी स्मार्टफोन के अलावा चीन के बाज़ारो में स्मार्ट शूज भी बेचता हैं, चीन के बाज़ारो में साल 2017 में xiomi कंपनी ने वहां मिजिया स्नीकर्स लांच किया था लेकिन xiomi कंपनी अब इसे भारत में भी लाने की तैयारियां कर रहा है, साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की यहकंपनी भारत में मिजिया स्नीकर्स-2 को लांच करेगी|

हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल डेट नहीं बताई गयी है की कब और कैसे इस नए प्रोडक्ट को लांच किया जायेगा| अंदाज़न भारतीय बाज़ारो में इस स्मार्ट जूते की कीमत करीब 3000 रुपये होग| ये जूते 4 रंगों में उपलब्ध करवाए जाएंगे , ब्लैक, फ्लोरल ब्लू, फ्लोरल ग्रे और व्हाइट रंग में मिलेंगे|


0
0

blogger | Posted on


Hello मैंने आपका ब्लॉग पड़ा बहुत अच्छा कंटेंट है और बहुत अच्छा इनफार्मेशन शेयर किया है आपने

थैंक्स फॉर valuable information शेयर

Ds4tech


0
0