बजट 2019 में कौन से बड़े फैसले किये गए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | Posted on | News-Current-Topics


बजट 2019 में कौन से बड़े फैसले किये गए ?


2
0




Blogger | Posted on


मोदी सरकार का 2019 का अंतरिम बजट वित्त मंत्री पियूष गोयल ने 1 फरवरी को संसद में पेश किया। जैसे उम्मीद थी की इस बजट में काफी मनलुभावन बाते की जाएगी, कुछ वैसा ही सामने आया। 2019 में आनेवाले लोकसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आम जनता के हर वर्ग को खुश करने की अच्छी कोशिश की है, ये बजट में साफ़ दिखता है। आइये देखते है, 2019 के इस बजट में कौन कौन से बड़े फैसले लिए गए है।


Letsdiskuss सौजन्य: वनइंडिया


• आयकर सीमा में बढ़ौतरी: इस बजट में मोदी सरकार ने सैलरी आय वालो के लिए 2.5 लाख की सीमा बढ़ाकर 5 लाख कर दी है जिस से मध्यम वर्ग को आयकर में काफी राहत मिलेगी।

• किसानो के लिए किसान सम्मान निधि: किसानो को खुश करने हेतु 2 हेक्टर से काम जमीन वाले किसानो को सालाना 6 हजार रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है।

• मजदूरों को पेंशन और बोनस: 60 साल से ज्यादा उम्र वाले किसानो को हर महीने 3000 पेंशन देनेका प्रावधान भी इस बजट में किया गया है। इतना ही नही हर महीने 21000 से काम कमानेवाले मजदूरों को सालाना 7000 रुपये बोनस की भी घोषणा इस बजट में वित्त मंत्री ने की है।

• घर की चाह रखनेवालों के लिए राहत: खुद का घर खरीदने की चाह रखनेवालो को भी खुश करने हेतु इस बजट में जीएसटी में राहत देने का ऐलान किया गया है।


1
0

Picture of the author