Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | Health-beauty


हमें चेहरा धोते वक्त कौन सी गलतियों को नहीं करना चाहिए?


28
0




| Posted on


हमें चेहरा धोते वक्त दो बातें को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि चेहरा धोते समय हमें ज्यादा गर्म और बहुत ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं तो हमारे चेहरे की त्वचा खराब हो सकती है फेसवास का यूज़ करते समय हमेशा गुनगुने या ताजे पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए और हमेशा अच्छे फेसवास का ही उपयोग करना चाहिए ताकि चेहरे में नमी बनी रहे। और चेहरे को धोते समय ज्यादा नहीं लगाना चाहिए हल्के हाथ से ही हमेशा फेसवास करना चाहिए और चेहरे को साफ करने के लिए मुलायम तौलिया का ही इस्तेमाल करना चाहिए.Letsdiskuss


14
0

| Posted on


हम अपने चेहरे को धोते वक्त ऐसी कई गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से हमारे चेहरे को बहुत नुकसान होता है कई लोग सोचते हैं कि चेहरे को ज्यादा रगड़ने से चेहरा साफ होता है लेकिन ऐसा नहीं है ऐसा करने से बहुत नुकसान होता है।

कुछ लोगों की आदत होती है कि हर थोड़ी देर में अपने चेहरे को धोते रहते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आपको दिन में केवल दो बार ही फेस वॉश करना चाहिए सुबह और शाम क्योंकि इससे ज्यादा बार चेहरा धोने से त्वचा को हानि हो सकती है और यदि आप मेकअप याअन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो रात को सिर्फ पानी से ही चेहरा धोना चाहिए।

चेहरा धोते समय बहुत ज्यादा ठंडा पानी या बहुत ज्यादा गर्म पानी नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा खराब हो सकती है इसलिए चेहरा धोने के लिए हमेशा गुनगुना पानी या फ्रेश पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।Letsdiskuss


14
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


जब भी हम अपने चेहरे को धोते हैं तो हमें अपने चेहरे को धोने के लिए ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडा पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि, इसके कारण हमारे चेहरे की त्वचा ड्राय या खराब हो सकती है। जब भी हम अपना फेश धोए तो हमें हमेशा गुनगुने या ताजे पानी का ही उपयोग करना चाहिए। और अपना चेहरा धोने के बाद हमें टॉवल से अपने चेहरे को जोर से नहीं पोछना चाहिए! हमें हमेशा नेचुरल फेस वॉश का यूज़ करना चाहिए !Letsdiskuss


13
0