Johnson & Johnson बेबी पाउडर जिसके नाम से ही बच्चों में सुरक्षा झलकती है | सभी माँ को अपने नवजात शिशु के लिए बस Johnson & Johnson बेबी पाउडर पर ही भरोसा होता है | जहाँ इस बात का सवाल है, कि Johnson & Johnson बेबी पाउडर से बच्चों में कैंसर का ख़तरा हो सकता है, वहाँ ऐसा जानकार शायद ही कोई माँ अब इस पर भरोसा करेगी |
न्यूज एजेंसी रायटर की एक खबर के अनुसार दुनिया का सबसे प्रसिद्द बच्चों का Johnson & Johnson बेबी पाउडर जो कि 100 साल से भी ज्यादा पुराना है, उस पाउडर में बच्चों में कैंसर पैदा करने वाले तत्त्व पाए गए है | इस खबर के बाद अब ड्रग इंस्पेक्टर सुरेन्द्रनाथ साई ने बेबी पाउडर का एक सैंपल लिया है और उसकी जांच का आदेश दिया है | साथ ही उनका मानना है कि , अगर इस बेबी पाउडर में सच में कैंसर वाले कण है, तो यह बच्चों को बहुत ही नुकसान पंहुचा रहे हैं |
वैसे Johnson & Johnson कंपनी ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई कि उनसे किसी भी प्रकार का सैंपल लिया गया है | मंगलवार 18 दिसंबर को Johnson & Johnson कंपनी ने दावा भी किया कि उनके बेबी पाउडर में ऐसा कुछ कण नहीं जो कैंसर जैसी घातक बीमारी उत्पन्न कर सके | उनके हिसाब से यह ख़राब पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है |
अब देखना यह है, कि कौन सही कह रहा है | क्योकि अगर यह ख़बर सच हुई तो इसका नुक्सान लाखों लोगों को भुगतना होगा |
(Courtesy : The News Minute )