थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को क्या खाना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Setu Kushwaha

Occupation | Posted on | Health-beauty


थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को क्या खाना चाहिए?


35
0




prity singh | Posted on


थायराइड एक प्रकार की एंडोक्राइन ग्रंथि है जो हार्मोन को बनाती है यह बीमारी मुख्य रूप से आयोडीन की कमी के कारण होता है इसके साथ ही शरीर में जरूरी पोषक तत्वों का अभाव जैसे जिंक सेलेनियम फास्फोरस और विटामिन की कमी के कारण भी इस बीमारी के होने की आशंका बढ़ जाती है थायराइड की समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखा जाता है थायराइड दो तरह के होते हैं एक हाइपरथायराइड एवं और दूसरा हाइपो थायराइड थायराइड के मरीजों को आयोडीन युक्त भोजन करना चाहिए मछली डेरी प्रोडक्ट जैसे दूध दही मुलेठी सोया को अपने भोजन में मुख्य रूप से शामिल करना चाहिएLetsdiskuss


19
0

| Posted on


थायराइड एक गंभीर रोग है यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। जब किसी व्यक्ति को थायराइड होता है तो उस व्यक्ति को पता नहीं चलता है क्योंकि थायराइड भी दो प्रकार के होते हैं एक थायराइड में व्यक्ति मोटापा ज्यादा होता तथा दूसरे थायराइड में व्यक्ति एकदम पतला दुबला होता चला जाता है। थायराइड से ग्रसित व्यक्ति को अक्सर देखा जाता है कि उसकी सांस फूलने लगती है और थकावट ज्यादा ही महसूस होती है। तो थायराइड से ग्रसित व्यक्ति को अपने खानपान में ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह एक आयोडीन की कमी के कारण रोग होता है तो थायराइड व्यक्ति को खान-पान में विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए उसे अनाज में पुराना साली चावल सूत खाना चाहिए और दाल मूंग, मसूर, अरहर, की खाना चाहिए। और इसके साथ ही हमें सब्जियों में परवल लौकी, तरोई, करेला, प्याज,कद्दू, आदि का सेवन करना चाहिए इनके साथ ही हमें मौसमी फल जैसे आम, अनार शकरकंद,जामुन, आदि फलों का सेवन करना चाहिए.।Letsdiskuss


19
0

Occupation | Posted on


थायराइड आम बीमारी हो गई है, यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। क्योंकि थायराइड बीमारी आयोडीन की कमी से होती है,थायराइड दो तरह का होता है, एक मोटापा थायराइड, दूसरा पतला थायराइड। एक तरह मोटापा थायराइड मे व्यक्ति धीरे -धीरे मोटा होने लगता है, तो तुरंत चेकअप करवाने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सा थायराइड है। दूसरा थायराइड ऐसे होता है जिसमे व्यक्ति अचानक से सूखने लगता है।

थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को अपने डाइट मे, हरी सब्जियों जैसे -पालक, लाल भाजी,भिन्डी, कददू, बैगन तथा इसके अलावा फलो मे मौसमी, अमरुद,अनार, केला, तरबूज आदि चीजों का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा अंडा, दूध, सभी प्रकार की दाले,अलसी के बीज आदि का सेवन करना चाहिए।

Letsdiskuss


19
0

| Posted on


थायराइड बीमारी होने की समस्या आज के समय में एक आम समस्या हो गई है क्यों किया समस्या आज बहुत से लोगों में देखने को मिल रही है इसे कैसे ठीक किया जा सकता है तो चलिए हम आपको इसके लिए कुछ उपाय बताते हैं।

  • थायराइड से ग्रसित मरीज को हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इनमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो थायराइड को ठीक करने में आपकी मदद करेंगे। क्योंकि आज के समय में गलत खान-पान की वजह से थायराइड जैसी समस्या देखने को मिल रही है।
  • जिन लोगों को थायराइड की समस्या होती है उन्हें डॉक्टर केला खाने के लिए सलाह देते हैं क्योंकि कला में कैल्शियम की मात्रा अच्छी पाई जाती है जो थायराइड को ठीक करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा ऐसे बहुत से उपाय है जिनका अपना कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Letsdiskuss


18
0

| Posted on


आज खराब लाइफस्टाइल होने की वजह से लोगों को कई प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ता है। उन्हीं में से एक बीमारी है थाइरोइड जो कि किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। थायराइड की बीमारी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक पाई जाती है। आज इस बीमारी के कारण लोग बहुत जूझ रहे हैं। इस बीमारी को कम करने के लिए हमें अपने खानपान में सुधार लाना होगा।

जैसे कि हमें सोयाबीन, गोभी पत्ता, फूलगोभी इन सब्जियों का कम सेवन करना चाहिए क्योंकि इनके सेवन से थायराइड होने की अधिक संभावना होती है। क्योंकि इन सब्जियों में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है जोकि थायराइड को बढ़ाने में मदद करती हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- जिन लोगों को थायराइड हो वह अपना डाइट चार्ट कैसे बनाएं ?


18
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को क्या खाना चाहिए शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो, चलिए आज मैं कोई साथ करके मैं तुमसे बताती हूं कि थायराइड रोग से ग्रसित मरीजों को क्या खाना चाहिए।हमारे देश में हर मौसम में अलग-अलग तरह की हरी फलियां उपलब्ध रहती हैं। इनको सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है। थायरॉइड के मरीजों को हरी फलियों का नियमित सेवन करना चाहिए। हरि फलियां विटामिन, मिनरल्स और शरीर के लिए जरूरी सभी तरह के न्यूट्रीऐट्स से भरपूर होती है। इस कारण यह थायराइड ग्रंथि में संतुलन को बनाए रखने का काम बहुत सहजता से कर पाती है। दही का सेवन भी थायराइड रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को अपनी डाइट में हरी सब्जी, जैसे पालक, लाल भाजी,भिंडी, कद्दू, तरोई,करेला, प्याज, लौकी आदि का सेवन करना चाहिए। थायराइड के ग्रसित मरीजों को इस तरह का भोजन करना चाहिए जो उनको सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Letsdiskuss


18
0

| Posted on


जिन लोगो क़ो सूखने वाला थाइराइड होता है, उसमे लोगो का वजन कम होता है और वजन कम होने के साथ -साथ लोग पतले होने लगते है तो ऐसे मे उन लोगो क़ो डॉक्टर केला खाने की सलाह देता है क्योकि केला खाने से वजन बढ़ता है और शरीर मे कैल्शियम की कमी पूरी होती है। इसके अलावा जिन लोगो क़ो सूखने वाला थाइराइड की बीमारी होती है उनको दही, अंडा,मछली,तुअर की दाल तथा सूखे मेवे जैसे कि काजू, बादाम, अखरोट, किशमिश, मखाना आदि चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए।Letsdiskuss


17
0

| Posted on


दोस्तों थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को अपने भोजन का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि थायराइड रोग से ग्रसित मरीज को क्या खाना चाहिए। थायराइड रोग से ग्रसित हरी पत्तेदार सब्जियां बहुत ही फायदेमंद होती हैं दही का सेवन भी थायराइड रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि दही में आयोडीन की मात्रा होती है आयोडीन थायराइड ग्रंथि के लिए उपयोगी होता है मेवे और बीच का सेवन भी थायराइड रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होता है।

Letsdiskuss


17
0

| Posted on


आज के समय में थायराइड की बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी में वजन तो घटना ही है साथ ही हार्मोन भी गड़बड़ हो जाते हैं। जो गर्दन के अंदर स्थित होती है। थायराइड एक तरह का एंडोक्राइन ग्रंथि है जो हार्मोन का निर्माण करती है। यह एक तरह का आम दोष है। जो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा होता है। आईए जानते हैं। थायराइड के लक्षण, कारण, इलाज, और डाइट के बारे में जानते हैं।

  • थायराइड दो प्रकार के होते हैं
  1. हाइपरथायराइड
  2. हाइपोथायराइड

हाइपरथायराइड के लक्षण:

  • चिड़चिड़ापन।
  • ज्यादा पसीना आना।
  • घबराहट होना।
  • दिल की धड़कन का बढ़ना।
  • अनिद्रा वजन का काम होना।
  • भूख ज्यादा लगना।
  • मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द का रहना

हाइपोथायराइड के लक्षण:

  • डिप्रेशन का होना।
  • पसीना कम आना ।
  • धड़कन की गति का धीमा होना।
  • बालों का ज्यादा झड़ना।
  • थकान का हमेशा महसूस होना।
  • आंखों और चेहरे पर सूजन।
  • रक्त में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना।
  • कब्ज
  • पीरियड्स की अनियमितता।Letsdiskuss


17
0

| Posted on


थायराइड से ग्रसित मरीजों को अपने खाने पीने का पूरा ध्यान रखना चाहिए तो आज हम आपको बताएंगे कि थायराइड से ग्रसित मरीजों को क्या खाना चाहिए।

  • थायराइड से ग्रसित मरीजों को हरी फलियों का सेवन करना चाहिए। हरि फलियो मे विटामिन, मिनरल्स, भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर के लिए जरूरी होता है। यदि आप हरी फलियो का सेवन करते हैं तो आप धीरे-धीरे थायराइड की बीमारी से दूर हो सकते हैं।
  • थायराइड से ग्रसित मरीज को आयोडीन नमक का सेवन करना चाहिए इससे शरीर में थायराइड हारमोंस का उत्पादन संतुलित मात्रा में होगा।और इस समस्या को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं।
  • जिन्हें थायराइड की बीमारी हो तो उन्हें अपनी डायट में अंडा, साबुत अनाज, दालें, राजमा, देसी चना, काबुली चना, अलसी के बीज, इन सभी चीजों को शामिल करना चाहिए। उनके सेवन से काफी हद तक थायराइड की बीमारी को काम किया जा सकता है।

Letsdiskuss


16
0