रोजाना के पीठ दर्द से बचने के लिए क्या करना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Health-beauty


रोजाना के पीठ दर्द से बचने के लिए क्या करना चाहिए?


6
0




| Posted on


आइए आज हम आपको रोजाना के पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताते हैं जिनको आप अपना कर पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

सोफे में लंबे समय तक झुककर ना बैठे।

एक ही पोजीशन में कम से कम आधे घंटे से कम बैठे।

यदि आप कुर्सी पर बैठते हैं तो उस में बैठने के लिए अपनी पीठ को सहारा दे। और जरूरत पड़े तो गद्दा रख कर बैठे।

जब भी आप बैठे तो अपनी पीठ को सीधी करके बैठे। और कंधे को पीछे की ओर करके बैठे।

अपने पैरों को क्रॉस करके बैठने से बचना चाहिए।Letsdiskuss


3
0

Lifestyle Expert | Posted on


पीठ में दर्द आम समस्या है, इतनी आम कि हर दूसरा व्यक्ति इससे ग्रस्त है। इससे निदान पाने के लिए इलाज के रूप में दवाइयां लेने की बजाय अपने बैठने के तरीके को सुधारने की जरूरत है। सही पोश्चर में बैठने से न केवल आप पीठ दर्द से बच पाएंगे बल्कि स्मार्ट भी दिखेंगे। सही पोश्चर होना यानी अपने शरीर को खड़े, बैठते और झुकने के दौरान सही दिशा में रखना है। इसकी ट्रेनिंग जरूरी है ताकि आपके शरीर के सहयोगी मांसपेशियों और लिगामेंट्स पर इसका स्ट्रेन कम से कम पड़े।


कुर्सी पर बैठने वालों के लिए कुछ टिप्स जो पीठ दर्द से आपको बचाएंगे-


अपनी पीठ सीधी और कंधे पीछे की ओर करके बैठिए।
बैठने के दौरान आपकी हिप कुर्सी के पिछले हिस्से को छूए।

बैठे रहने के दौरान जर्की मूवमेंट्स से बचिए।

अपने पैरों को जमीन पर रखिए।

अपनी कुर्सी की ऊंचाई को एडजस्ट करके अपने काम के करीब बैठिए।

अपनी कोहनी और बांहों को कुर्सी या डेस्क पर आराम से रखिए। कंधों को रिलैक्स करने दीजिए।

एक ही पोजीशन में आधे घंटे से ज्यादा बैठने से बचिए।

अपने घुटनों को सही कोण में रखिए। घुटनों को हिप के बराबर या थोड़ा ऊपर रखें। जरूरत पड़े तो फुटरेस्ट का प्रयोग कीजिए।

अपने पैरों को क्रॉस करने से बचें।

एबडोमिनल पुल-इन नामक एक्सरसाइज करें, जिसमें इनहेल और एक्सहेल किया जाता है। साथ ही पेट को अंदर किया जाता है।

कुर्सी पर बैठकर हाथों को जांघ पर रखें। कंधों को सीधा रखें, अब धीरे-धीरे कंधों को पीछे की ओर मोड़ें और कंधों को एक साथ अपनी ओर खींचें।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि जिन व्यक्ति को रोजाना पीठ में दर्द होता है तो उसे क्या करना चाहिए।

बैठने के दौरान अपनी पीठ को आराम देने के लिए सहारे की आवश्यकता लेनी चाहिए इसके साथ ही लंबे समय तक नहीं बैठना चाहिए। कोई भी वजन वस्तुओं को उठाने के लिए आगे नहीं रुकना चाहिए बल्कि घुटने के बल पर ही झुकना चाहिए और रीढ़ को शीधा रखना चाहिए ताकि आराम मिले।

वर्क करते समय कार्यालय में लैपटॉप की जगह डेस्कटॉप का उपयोग करना चाहिए।Letsdiskuss


3
0

Occupation | Posted on


आपके कमर मे हमेशा दर्द रहता है और लंबे समय तक बैठकर काम करना पड़ता है तो अपने रुटीन में वॉक जरूर करे आप ऑफिस में चेयर पर बैठकर बात करने की बजाय घूमकर या चलते हुए बात करें इससे थोड़ी वॉक भी हो जाएगी और कमर दर्द में आराम मिलेगा।


आपके कमर मे लबे समय से दर्द है तो आप गर्म पानी से कमर मे सिकाई करे इससे कमर दर्द मे काफ़ी हद तक आराम मिलेगा।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


रोजाना के पीठ मे दर्द रहता है तो पीठ के दर्द से बचने के लिए आप ज़ब भी कुर्सी मे बैठे तो अपनी पीठ क़ो कुर्सी का सहारा न दे, बल्कि कुर्सी मे बिना टिके पीठ क़ो सीधी रखकर कुर्सी मे बैठने से पीठ का दर्द कम होगा।


इसके अलावा पीठ के दर्द से बचने के लिए रोजाना हमें जमीन मे चटाई बिछाकर सीधा लेटकर पीठ के बल योगासन करने से पीठ की हड्डीयो मे दवाब पड़ेगा तो पीठ दर्द कम होगा।Letsdiskuss


1
0