गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | others


गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?


4
1




(BBA) in Sports Management | Posted on


गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए इन निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए:-

१. गाडी के सभी टायर्स में अच्छी तरह से हवा भरी हो।

२. अपनी गाडी के इंजन के एयर फिल्टर को हमेशा साफ़ रखना चाहिए क्योकि गंदा एयर फिल्टर गाड़ी के इंजन की कार्यक्षमता पर प्रभाव डालता है| गाडी चलते समय इसके आसपास की गंदगी,प्रदूषण, धूल मिट्टी के कण आदि इसमें जाते रहते हैं, इसलिए आप एयर फ़िल्टर को समय-समय पर साफ करवाते रहिये|

३. गाड़ी हमेशा धीमा चलाइए क्योकि जितनी तेज आप गाड़ी चलाएंगे उतना ज्यादा लोड इंजन पर पड़ेगा।

४. गाड़ी की माइलेज काफी कुछ ऐरोडाइनैमिक्स पर भी निर्भर करती है| गाड़ी की खिड़कियाँ गाड़ी चलते समय बंद ही रखे गाड़ी में ज्यादा सामान न ले जाये इससे इंजन पर कम दबाव पड़ेगा और गाड़ी का फ्यूल भी बचेंगा और आपकी गाडी की माइलेज भी बढ़ती है|


8
0

Occupation | Posted on


कार के अच्छे से रखरखाव और नियमित सर्विस करवाने से कार माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है, गाड़ियों के घूमने वाले हिस्से जैसे इंजन और गियरबॉक्स को लुब्रिकेशन की जरूरत पड़ती है,ऐसा न करने पर इसका माइलेज कम हो जाता है, इसलिए जरूरी है कि कार नई हो या पुरानी समय-समय पर इसकी सर्विस कराते रहना चाहिए,कम से कम साल में एक बार या 10 हजार किलोमीटर चलने पर कार की सर्विस करवाने से कार की माइलेज बढ़ती है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आइए गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ तरीकों को अपनाते हैं जिसके द्वारा गाड़ी की माइलेज को बढ़ाया जा सकता है।

नियमित रूप से सर्विसिंग करवाने से गाड़ी की माइलेज को बढ़ाया जा सकता है।

सर्विस,ऑयल चेंज, कूलेंट ऑयल का लेवल, और चीन लुब्रिकेशन पर विशेष ध्यान देना चाहिए इससे भी गाड़ी की माइलेज को बढ़ाया जा सकता है।

टायर पर ज्यादा प्रसाद नहीं पढ़ना चाहिए, इसलिए गाड़ी पर अधिक वजन चीजों को ना रखें इससे गाड़ी का माइलेज सही बना रहता है।

इसके अलावा जब भी आप गाड़ी खड़ी करे तो इंजन बंद कर दें, और क्लच का इस्तेमाल तभी करें जब जरूरत हो।

Letsdiskuss


1
0

Picture of the author