Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | Health-beauty


लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए ?


36
0





आपने देखा होगा कि ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनके होंठ के आसपास बहुत से बाल दिखाई देते हैं। अक्सर यह समस्या बहुत से समस्या के कारण होती है। तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको यहां पर कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे। जिनको अपना कर आप लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर आसानी से कर सकते हैं।

लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए दही बहुत ही अच्छा उपाय है इसके लिए आपको थोड़ी सी दही लेना है,और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लेना है।और फिर इस मिश्रण को अपने होठों के चारों तरफ यानी कि जहां पास कालापन दिखाई देता है वहां पास लगा ले 15 से 20 मिनट के लिए। और इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।

लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू का और शहद का मिश्रण बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

Letsdiskuss


19
0

Occupation | Posted on


लिप्स के आस -पास के कालेपन को दूर करने के लिए घरेलू उपायों अपनाये -

•होठो के आस -पास कलापन है तो शहद और नीबू का पेस्ट बनाकर होंठ लगा कर 5-10मिनट बैठे रहे उसके बाद किसी कपड़े से होंठ पानी से धो ले कुछ दिनों तक यही प्रकिया करने से होठो कालापन दूर हो जायेगा।

•होठो का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच गिलसरीन, एक नीबू तथा 1कप गुलाब जल लेकर तीनो का मिश्रण बनाकर होंठ के आस,-पास लगाने से कालापन दूर हो जाता है। आप चाहे तो फ्रिज मे 1 हप्ते तक इस मिश्रण को रख कर होंठ लगाने से कालापन दूर हो जायेगा।Letsdiskuss


19
0

| Posted on


लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय:-

  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड काले धब्बे और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
  • होठों के आसपास कालापन तो शहद और नींबू का पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाकर 5 -10 मिनट बैठ रहे। उसके बाद किसी कपड़े से होंठ पानी से धो ले कुछ दिनों तक यही प्रक्रिया करने से होठों कालापन दूर हो जाता है।
  • प्राकृतिक रूप से लाल रंग के चुकंदर का इस्तेमाल होंठों का कालापन दूर करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें बीटालेंस मौजूद होता है जो इस फल को प्राकृतिक लाल रंग देता है।
  • खीरा विटामिन ए और सी का एक अच्छा स्रोत है,इसलिए इसका जूस होठों के कालापन दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। स्किन टाइटनिंग के रूप में खास पहचान रखने वाला खीरा होठों की त्वचा की कसावट को बरकरार रखने में भी मदद करता है। Letsdiskuss


19
0

| Posted on


आज हम आपको लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप लिप्स के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू का रस:- नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग के रूप में काम करता है इसलिए जहां पास कालापन हो वहां पास नींबू कि कुछ बूंदे लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद साफ पानी से होठों को धो ले ऐसा एक हफ्ता करने से होठो के नींचे का कालेपन से छुटकारा मिलता है।

दही :-

दही मे मौजूद लक्टिस एसिड काले धब्बे और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाने मे मदद करते हैं।Letsdiskuss


19
0

| Posted on


लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाना चाहिए।

नींबू का रस

लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए हमें नींबू का रस और शहद का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि नींबू विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टी भी अच्छी होती है। हमें नींबू का रस और शहद का मिश्रण बनाकर लिप के आसपास रात के सोने से पहले लगाना चाहिए और सुबह उठते ही सूर्य की किरणें पढ़े बिना ही हमें अपना फेसवास अच्छे से कर लेना चाहिए। और इस का प्रयोग हफ्ते में चार से 5 दिन करना चाहिए।

आलू का प्रयोग

अगर जिन व्यक्तियों को लिप के आसपास कालेपन जैसी समस्या होती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए हमें एक आलू को छीलकर उसे दो भागों में काट लेते हैं और आलू के टुकड़ों को उस स्थान पर हल्के हाथ से 10- 15 तक रगड़ने से लिप में जो कालेपन की समस्या होती है वह दूर होगी क्योंकि आलू में भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है। Letsdiskuss


19
0

| Posted on


होठों के आस-पास की त्वचा जब काली होती है तो लिपस्टिक लगाने से यह और अधिक हाइलाइट होने लगती है। इसलिए हम इसे मेकअप से छिपाने की कोशिश करते हैं। जो त्वचा के रोम छिद्रों को ब्लॉक करके इस समस्या को अधिक जटिल बना सकता है।

इससे बचने के लिए आप अपनी त्वचा पर कच्चा आलू लगा सकती हैं। आलू में मौजूद ऐंटी-टैनिंग प्रॉपर्टीज आपकी त्वचा में जवां निखार लाने में बहुत मददगार हैं।और उनमे से एक लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू का और शहद का मिश्रण बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए दही बहुत ही अच्छा उपाय है इसके लिए आपको थोड़ी सी दही लेना है,और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लेना है। और फिर इस मिश्रण को अपने होठों के चारों तरफ यानी कि जहां पास कालापन दिखाई देता है वहां पास लगा ले 15 से 20 मिनट के लिए। और इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।

Letsdiskuss


18
0

| Posted on


कुछ महिलाएं लिप्स के आस -पास बालो को छिपाने के लिए ब्लीच करवाती हैं, वहीं कुछ महिलाएं लिप्स के आस -पास बालो को हटाने के लिए कटोरी वैक्स आदि कराती हैं। लेकिन उन पर वैक्स सूट नहीं करती है, जिसके कारण उनके लिप्स के पास कलापन आ जाता है।यदि आपके लिप्स के पास कालापन आ गया हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खो के बारे मे बताएंगे आप इन नुस्खे को अपनाकर लिप्स के आस -पास कालापन दूर कर सकते है -


लिप्स के आस-पास के कालेपन को दूर करने के लिए दूध में 1 चम्मच गुलाबजल, 1चम्मच चंदन पाउडर या फिर ओटमील पाउडर को सभी चीजों मे मिक्स करके पेस्ट बना ले। इसके बाद लिप्स के आस -पास पेस्ट को लगाकर 10-20 मिनट लगाकर रखे, उसके बाद गुनगुने पानी से लिप्स को धो ले। यह प्रकिया 1-2सप्ताह तक करने से लिप्स के आस -पास कालापन हमेशा के लिए दूर हो जाता है।

Letsdiskuss


17
0

| Posted on


दोस्तों आजकल अधिकतर लोगों के होठों के आस - पास कालापन आ जाता है। चलिए आज हम इस पैराग्राफ के माध्यम से लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय जानेंगे।

  • आप लिप्स के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि नींबू में सिट्रिक एसिड और विटामिन सी पाया जाता है। आप नींबू के रस में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद को अच्छे से मिलाकर इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक होठों पर लगा ले और पानी से साफ कर ले लेकिन ध्यान रहे नींबू को कभी भी डायरेक्ट अपनी स्क्रीन पर अप्लाई ना करें क्योंकि इससे आपकी स्क्रीन को डैमेज होने का खतरा रहता है।
  • आप होठों के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए शहद, नींबू और एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आप थोड़ा सा शहद , नींबू का रस और एलोवेरा जेल इन सबको अच्छे से मिला कर 5 से 10 मिनट के लिए अपने होठों पर लगा ले और 5 से 10 मिनट के बाद पानी से धो ले अगर आप इस मिश्रण को दिन में 2 बार लगते हैं तो इससे आपको जल्दी असर देखने को मिल सकता है।

Letsdiskuss


16
0

| Posted on


लिप्स के आसपास के कालेपन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय-

  • दही-होठों के आस-पास का कालापन दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में अल्फा हाइड्ररोक्सी मौजूद होता है, जो पिग्मेंटेशन को दूर करता है। इसके लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से स्किन का कालापन दूर होगा।
  • नींबू का रस-पिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के रस में सिट्रिक एसिड और विटामिन सी होता है, जो त्वचा के कालेपन को दूर करने का काम करता है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे प्रभावित हिस्से पर लगा लें। 10 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।
  • आलू का प्रयोग-अगर जिन व्यक्तियों को लिप के आसपास कालेपन जैसी समस्या होती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए हमें एक आलू को छीलकर उसे दो भागों में काट लेते हैं और आलू के टुकड़ों को उस स्थान पर हल्के हाथ से 10- 15 तक रगड़ने से लिप में जो कालेपन की समस्या होती है वह दूर होगी क्योंकि आलू में भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है।

Letsdiskuss


16
0