Founder Digitalu | Posted on | others
Content Writer | Posted on
धन कमाना और खर्च करना ये दोनों चीज़ें मानव जीवन के लिए उतनी ही जरुरी है, जितना जरुरी मनुष्य को जीने के लिए सांस लेने की | आज के समय में धन कमाने के लिए लोग इतनी भाग दौड़ में लगे हैं कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं कि वो क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं | किसी भी जॉब पर जब कोई जाता है तो वो सिर्फ इतना जानता है कि उसको ऑफिस जाना है और वहां पर काम करना है फिर वापस घर और अगले दिन फिर ऑफिस | ज़िंदगी सिमित हो गई बस पैसा कमाना है और कुछ नहीं |
0 Comment
| Posted on
चलिए हम आपको बताते हैं कि धन कमाने और धन खर्च करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अक्सर मनुष्य धन कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है वैसे तो धन हमारे जीवन का आधार नहीं है लेकिन फिर भी धन के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता है चलिए हम आपको बताते हैं कि धन कमाने और धन खर्च करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जो लोग धन बचाते हैं वह समय बचाते हैं यानी कि जो लोग समय को बचा लेते हैं वह लोग धन को भी बचा लेते हैं,।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात धन को कमाने में लगा देते हैं। ऐसे में आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि धन कमाने और खर्च करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। धन एक ऐसी चीज है जिसके बिना जीवन की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि धन की आवश्यकता हर एक काम में होती है चाहे बात शिक्षा की हो या रहने खाने-पीने की हो हर जगह धन ही काम आता है। इसीलिए जब भी यदि आप पैसा खर्च करते हैं तो आपको बहुत सी ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे पैसा कम खर्च हो। यदि आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और आप बेफिजूल की चीजें खरीद रहे हैं जिससे पैसे खर्च हो रहे हैं तो उन खर्चों को काम करिए जिससे आपके बेफिजूल खर्चे कम हो जाएंगे और आपके पैसे बचेंगे।
0 Comment