| Posted on | Health-beauty
Occupation | Posted on
जवानी में हमें बहुत से ऐसे काम नहीं करना चाहिए, जिससे वृद्धावस्था में गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े, आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे काम के बारे मे बताएंगे -
आप जवानी मे जो भी धन कमा रहे है, उस धन मे से थोड़ा -थोड़ा धन इकट्ठा करके रखते जाये ताकि वही धन आपके वृद्धावस्था मे काम आएगा। क्योंकि ज़ब तक आप जवान रहेंगे और ज़ब तक धन कमाएंगे तब तक सभी लोग आपका सम्मान करेंगे, और आपको पूछेंगे ज़ब आप बूढ़े हो जायेगे और आपके पास धन खत्म होने लगेगा तो कोई नहीं पूछेगा, इसलिए आप जवानी मे ही धन कमाकर वृद्धावस्था के लिए रख ले।
0 Comment