Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ramesh Kumar

Marketing Manager | Posted on | others


आज के वर्तमान समय में हमे कौन सी बाते याद रखना चाहिए ?


4
0





वर्तमान समय में याद रखने के लिए बहुत कुछ है | जिसमे से सबसे जरुरी है ये याद रखना की इस ज़माने मे कुछ भी मुफ्त में नही मिलती,हर चीज़ के लिए एक कीमत चुकानी पड़ती है | जब भी आपको कुछ मुफ्त में मिलता है,तो उसकी कहीं ना कहीं कीमत चुकानी ही होती है, और कई बार तो कीमत के रूप में आपकी सबसे प्रिय चीज आपकी आज़ादी तक छीन ली जाती है |

डेसमंड टूटू ने बताया था की जब अफ्रीका में मिशनरी आये थे तब उनके पास बाइबल था और हमारे पास हमारी अथाह ज़मीन | उन्होंने कहा की आओ,हम मिल कर सुख शांति की प्रार्थना करते है | हमने उनकी बातें आँखें मूंद कर मान ली | और जब हमारी आँखें खुली तो हमारे हाथों में बाइबल आ चुकी थी,और उनके हाथों में हमारी ज़मीन |

ठीक वैसे ही,जब सोशल नेटवर्किंग आया तो उसके पास व्हाट्सएप और फेसबुक,ट्विटर जैसी अद्भुत चीजे थी और हमारे पास थी हमारी आज़ादी | उन्होंने कहा कि यह सब फ्री है ,हमने इसे आँख मूँद कर सच मान लिया | जब हमारी आँखे खुली तो हमने पाया की हमारे पास व्हाट्सएप, फेसबुक ,मैसेंजर ,ट्विटर है,और उनके पास हमारी आज़ादी |

इसलिए कहते है,हर चीज की एक क़ीमत होती है | जो मनुष्य को चुकानी पड़ती है ,इसलिए कोई भी काम सोच समझ कर करना चाहिए ,वरना ज़िंदगी में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है |


Letsdiskuss



2
0

| Posted on


आज के वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें हमेशा याद रखनी चाहिए क्योंकि आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सके और यदि आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं तो आगे चलकर आपको उसकी चुकानी ही पड़ेगी इसलिए जब भी आप किसी पर भरोसा करें तो सोच समझ कर करें। भरोसा करना अच्छी बात है लेकिन हद पर रहकर जैसा कि आप ले लीजिए कि व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,और ट्विटर पहले फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दावा करते थे लेकिन बाद में पता चला कि यह तो हमारी जिंदगी की खुशियां ही छीन रहे हैं।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आज के वर्तमान समय मे हमें कुछ बाते याद रखने की बहुत जरुरी होती है, जैसे कि हम आपने जीवन मे कितने ही महंगे कपड़े पहन ले और कितनी ही महंगी गाड़ी मे घूम ले, लेकिन ज़ब आपकी मृत्यु होती है तो आपको चार लोगो के कंधे की जरूरत पड़ेगी क्योकि उस समय महंगी गाड़ी काम नहीं आती है यही बात सच है इस बात क़ो जीवन मे कभी नहीं भूलना चाहिए। इसके अलावा एक बात और याद रखे आप कितने ही मँहगे कपड़े पहन ले, लेकिन मौत के पश्चात सफ़ेद रंग की चादर ही ओढ़ाई जाती है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आज के इस चका चौध भरी जिंदगी में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसे हमें कभी भी नहीं बोलना चाहिए। यदि हमारे पास अचानक से बहुत सारे पैसे आ गए हैं तो उन पैसों के चक्कर में हमें कभी भी अपने आपको नहीं भूलना चाहिए और ना ही उन पैसों का घमंड दूसरों के सामने दिखना चाहिए और न ही उनसे दुर्व्यवहार करना चाहिए क्योंकि पैसा तो एक दिन चला ही जाता है लेकिन इन दूसरों के साथ किये गए दुर्व्यवहार की कीमत आपको बाद में चल कर चुकाने पड़ेगी।

Letsdiskuss


0
0