Optician | Posted on | Sports
विराट कोहली को 18 नंबर से एक अलग तरह का लगाव है. विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ था. इसी नंबर के साथ उन्होंने अंडर-19 और सीनियर वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जर्सी का नंबर नहीं बदला.
0 Comment
Blogger | Posted on
- इसलिए वुडन टच को गुडलक मानते हुए माचिस की तीली को ऊंगली पर बांधे लेते थे।
- वहीं जब भी किसी टीम का स्कोर 111 पहुंचता था, शेफर्ड अपनी एक टांग हवा में उठा लेते थे।
- शेफर्ड ये इसलिए करते थे क्योंकि 111 को अनलकी स्कोर माना जाता है।
0 Comment
विराट कोहली से ले कर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी इस लिस्ट में है | जी हाँ आपको जान कर हैरानी होगी की आम लोगो और बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट जगत के इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स भी ऐसी मनगढ़न चीज़ें मानते है जिसे वह अपना लकी चार्म बोलते है | इस अंधविश्वास के चलते कोई खिलाड़ी रुमाल को लकी मानता है, तो कई लाल कपड़े को अपना लकी चार्म मानता है। तो आइये आपको बताते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों का क्या है लकी चार्म |
इमेज क्रेडिट - DNA India
0 Comment
student in journalism | Posted on
0 Comment