Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

| Posted on | news-current-topics


अमीर और बुद्धिमान बनने के लिए क्या करे ?


4
0





नमस्कार दोस्तों, उम्मीद करते हैं आप सभी ठीक होंगे…

मुझे बड़ा ही दिलचस्प सवाल दिखाई दिया तो सोचा उसका जवाब दे दिया जाये| आज कल लोग अमीर तो बनना ही चाहते हैं लेकिन साथ ही बुद्धिमानी भी आ जाये तो क्या ही कहना| तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं, और उम्मीद करते हैं आपको जवाब पसंद आएगा|

व्‍यक्ति की जितनी ख्‍वाहिश धनवान बनने की होती है उतनी ही उसको इस बात की इच्छा होती है कि वह बहुत अक्‍लमंद भी हो| आज के समय में पैसा हर कोई चाहता है, लेकिन उसके साथ अगर आपको अकलमंदी भी मिल जाये तो सोने पर सुहागा होगा| इसके लिए जरुरी है कि आप इस बसंत पंचमी कुछ ऐसा करें जो आपको पैसा भी दें और अक्ल भी|

Letsdiskuss

कहते हैं जिन पर मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ मां सस्‍स्‍वती की भी कृपा हो वो धन धान्य से भरपूर होते हैं| इसके लिए आप माँ सस्‍स्‍वती कि आराधना करें| कल यानी कि 5 फरवरी को मां सरस्‍वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी है| इस दिन किए गए कुछ खास काम व्‍यक्ति को बेहद बुद्धिमान और धनवान बनाते हैं| तो चलिए जानते हैं कि आपको इस बसंत पंचमी के दिन क्या करना है…

  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती की पूजा करें इसके साथ ही आप अपने गुरु का पूजन भी करें|
  • इसके साथ ही आप बसंत पंचमी के दिन अपने शिक्षकों का आर्शीवाद लेकर उन्‍हें कुछ उपहार भी दें|
  • इस दिन आप छोटे बच्‍चों और छात्रों को किताब-कॉपी, पेन-पेंसिल और शिक्षा से जुड़ी सामग्री बांटें|
  • बसंत पंचमी का दिन संगीत और कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी बहुत खास माना जाता है| इस दिन अपनी कला का अभ्‍यास जरूर करना चाहिए|
  • इसके साथ ही सभी लोगों को सरस्वती देवी के मंत्र “ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः” का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए|
  • कई जगहों में बसंत पंचमी के दिन से ही होली खेलने की शुरुआत हो जाती है| इसलिए इस दिन मां सरस्‍वती के चरणों में गुलाल जरूर अर्पित करें|
  • इसके अलावा इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की पूजा भी जरूर करें| क्योंकि ऐसा करने से पति-पत्‍नी की निजी जिंदगी भी अच्छी चलती है|

तो इस तरह आपको पैसों के साथ साथ अकलमंदी भी प्रदान होगी| तो आप इस दिन इन नियमों का पालन जरुर करें|


3
0

Occupation | Posted on


अमीर और बुद्धिमान बनने के लिए हमें हमेशा अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कुछ काम करके अमीर बन सकते है, अमीर बनने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन वर्क यानि कंटेंट राइटिंग वर्क करके भी अच्छा खासा पैसा कमाकर अमीर बन सकते है।


इसके अलावा अमीर बनने के लिए कोई छोटा व्यवसाय जैसे कि फ़ास्ट फ़ूड स्टाल खोलकर पैसा कमा कर अमीर बन सकते है।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


बुद्धिमान बनने के लिए हमेशा हमेशा व्यक्ति को मनुष्य की चरित्र गुण अच्छे होने चाहिए। अपने जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को अपने बुद्धिमता का गुण होना उसके जीवन में अति आवश्यक है। और बुद्धिमान व्यक्ति बनने के लिए हमें किसी भी समय किसी भी प्रकार से काम को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए बल्कि उस काम को सफलतापूर्वक शांति से हल करना चाहिए। अक्सर बुद्धिमान व्यक्ति वही बन पाता है जो अपने अंदर की नकारात्मक सोच को मिटा कर सकारात्मक सोच रखता है बुद्धिमान व्यक्ति जीवन में कभी हार नहीं मानता जब तक वह अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेता। Letsdiskuss

अमीर आज के समय हर व्यक्ति को लगता है कि हमारे पास ढेर सारा पैसा हो वह काफी ज्यादा अमीर हो। अगर कोई व्यक्ति सी आमदनी के बाद अगर वह अमीर बनना चाहता है तो उसे अपने जीवन में कमाना और भेजना जरूरी है लेकिन कमाने और बेचने के बाद अपनी बचत पर सबसे अधिक रिटर्न कमाना अमीर बनने की बुनियादी शर्त रखता है।


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


यह आप सभी को पता ही होगा ही कि धन की देवी लक्ष्मी और ज्ञान की देवी सरस्वती होती हैं जो हमें धन और ज्ञान प्रदान करती हैं इसीलिए हमें हमेशा मां लक्ष्मी और सरस्वती की आराधना करनी चाहिए. हमें हमेशा मेहनत करना चाहिए क्योंकि मेहनत का ही धन होता है जो हमें धनवान बनाता है. हमें हमेशा अपने मन को निर्मल रखना चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए. हमें हमेशा अपने घर में साफ-सफाई और उजाला रखना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है.Letsdiskuss


3
0