अपने आजादी के दिनों से ही पाकिस्तान आतंकवाद और सत्ता के दुरूपयोग के लिए काफी बदनाम हो चूका है। वैसे तो भारत सरकार हंमेशा से विश्व में पाकिस्तान की नापाक हरकतों को बयान कर रहा था, पर लादेन पर पाकिस्तान स्थित अबोटाबाद में अमरीकी हमले ने फिर से एक बार उस की इन हरकतों को उजागर कर दिया था। भारत के साथ इस मुल्क की दुश्मनी किसी से भी छुपी नहीं है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले में भी उसने आतंकीयो का साथ दिया था और अब उसे ऐसी हरकतों का बड़ा नुक्सान उठाना पड सकता है। आइये देखते है क्या क्या नुक्सान हो सकता है पाकिस्तान को ऐसी नापाक हरकतों से।
सौजन्य: डेली एक्सप्रेस
राजनीतिक नुक्सान: पाकिस्तान अब समूचे विश्व से राजनीतिक स्तर पर अकेला पड़ सकता है जिस से उसे किसी भी देश का सपोर्ट आराम से मिल नहीं पायेगा।
आर्थिक नुक्सान: भारत ने पाकिस्तान को दिया हुआ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापिस ले लिया है और वहाँ से आनेवाली चीजों पर ड्यूटी बढ़ा दी है। अगर यही रवैया विश्व के अन्य देशो का रहा तो इस बदहाल देश को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुक्सान हो सकता है।
इस के अलावा काफी देशो ने इस मुल्क के साथ खेलकूद और अन्य रिश्ते को तोड़ने पर भी सोचना शुरू कर दिया है, जिस से यहां के लोगो के लिए आगे आनेवाला वक्त और भी कठिन हो सकता है। वैसे अब हिंदुस्तान के लोगो के हिसाब से जंग भी कोई बड़ी बात न होगी पर शायद भारत सरकार उसका आगाज़ नहीं करेगी। अगर जंग हो गई तो ये मुल्क को बरबाद होने से कोई न बचा पायेगा।