भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका टीम को कौन सा झटका लगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | Posted on | Sports


भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका टीम को कौन सा झटका लगा ?


0
0




Physical Education Trainer | Posted on


भारत के खिलाफ सोमवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है | टीम के कप्तान 'दिनेश चांदीमल ' को 'Dudahas Trophy Triangular T-20' सीरीज के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया गया है | बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई टीम ने तय किये हुए समय से चार ओवर कम किए, जिसके कारण आईसीसी ने कप्तान को कड़ी सजा सुनाई |

चांदीमल भारत और 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी राउंड रोबिन मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अगर श्रीलंका फाइनल में पहुंचता है तो चांदीमलउसमें खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे | गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस मैच में 215 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की थी | बैन के चलते चांदीमलअब सोमवार (12 मार्च) को भारत और 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैचों नहीं खेल पाएंगे। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह पर भी तय समय में 1 ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद2.5.2 के अनुसार दो ओवर कम करने पर टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का दस प्रतिशत,जबकि इसके बाद अगले प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है | कप्तान को इस पर दो निलंबन अंक मिलते हैं | इनमें से जो भी पहले खेला जाएगा, उससे खिलाड़ी को बाहर रहना होता है | इस तरह से चांदीमलको 'Dudahas Trophy Triangular T-20'के अगले दो मैचों से बाहर रहना होगा, जबकि श्रीलंका के प्रत्येक खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है |


Letsdiskuss



9
0