कुंभ राशि का 2020 का भविष्य कैसा होगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | Posted on | Astrology


कुंभ राशि का 2020 का भविष्य कैसा होगा ?


0
0




online journalist | Posted on


राशि के स्वामी शनि इस वर्ष पत्रिका (Kumbh Rashifal 2020) में लाभ के स्थान में विराजमान हैं जो कि आपके स्वास्थ्य के लिये अनुकूल वर्ष रहने के संकेत कर रहे हैं। भाग्य के स्वामी शुक्र आपकी राशि से 12वें स्थान में विराजमान है और देखा गया है कि 12वें स्थान में शुक्र के होने से आपका धन से जुड़ा हुआ कोई भी कार्य धन के न होते हुए भी, कहीं न कहीं से आपके कार्य को पूरा करने में सहयोग करेगा। कर्मक्षेत्र का स्वामी इस वर्ष पत्रिका में स्वराशि का विराजमान है जो कि आपकी राशि के लिये रूचक महायोग बना रहे हैं। इसका लाभ आपको कार्यक्षेत्र में शुभता को बढ़ाने, तरक्की, नई जॉब के रूप में मिलेगा साथ ही यह नए बिजनेस के लिए भी योग बना रहा है। मान-सम्मान वृद्धि के कारक ग्रह बुध हैं जो कि आपके लिये संतान भाव के मालिक भी हैं और शिक्षा के भी और ये लाभ के स्थान पर सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। जिसका लाभ आपको इनमें अत्यधिक मिलेगा। लाभ के स्थान पर ही पंचग्रही योग का होना आपके लिये बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि यह योग आपके लिए पूर्ण राजयोग की तरह काम कर रहा है।


0
0

Blogger | Posted on


आने वाला वर्ष 2020 कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा है, जो कुंभ राशि में कुछ बदलाव लाएगा। आने वाले वर्ष 2020 में कुंभ राशि के जीवन में कुछ बदलाव आएगा । यदि आप एक कुंभ राशि के व्यक्ति हैं, तो आप इस वर्ष अधिक प्रत्यक्ष होने की अच्छी संभावना रखते हैं। आपके जीवन में इस वर्ष कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीज़ों का आगमन होना आवश्यक है।


स्वास्थ्य के क्षेत्र में :-

इस आने वाले साल में कुंभ राशि वाले सामान्य रूप से स्वस्थ होंगे परन्तु उन्हें कुछ तनाव और पाचन संबंधी कुछ समस्या हो सकती है जो कि शनि ग्रह के प्रभाव के कारण हो सकती है। अगर ग्रहों के कुछ नकारात्मक पहलुओं पर गौर करें तो यह भावनात्मक समस्याओं को जन्म देगा जो आपके स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन दोनों को बहुत प्रभावित करेगा। कुछ ग्रहों की परिस्थिति आपके जीवन में नकारात्मक विचारों को जन्म दे सकती है जो मानसिक तनाव का कारण हो सकता है। अपने स्वास्थ को अच्छा रखने के लिए आप अपने खाने पीने का सही तरीके से धयान रखें और सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप नकारात्मक विचारों वाले इंसानो से बचें और ऐसी बातों से दूर रहे जिनके कारण आप परेशान हो सकते हैं । नकारात्मक समस्याएं 2020 के पहले 6 महीने के बाद शुरू हो सकती हैं और 2020 के अंत तक समाप्त भी हो जाएंगी। तनाव और अपमानजनक मानसिक स्वास्थ्य से आपको मधुमेह जैसी बीमारी हो सकती है ।

Letsdiskuss (Image - Youtube )

व्यवसाय के क्षेत्र में :-
वर्ष 2020 कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा पहलू है जो एक अच्छी कानूनी या व्यावसायिक साझेदारी को दर्शाता है। साल 2020 आपके कैरियर और व्यवसाय दोनों में वृद्धि को दर्शाता है। आपको बस अपने काम को पूरी ईमानदारी से करना है । आप अगर पूरी मेहनत से अपने काम को करेंगे तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। यदि आप लगातार काम करना जारी रखते हैं, तो आपका विकास जरूर होगा । जो व्यवसायी विदेशी ट्रेडों में शामिल हैं, उन्हें बहुत लाभ होने वाला है । अर्थात इस वर्ष कुंभ राशि का व्यवसाय का क्षेत्र बहुत ही अच्छा होने वाला है, परन्तु इसके लिए आपको मेहनत ईमानदारी से करना होगा ।

आर्थिक क्षेत्र में :-
इस साल कुंभ राशि को कुछ अनपेक्षित खर्च परेशानी में डाल सकते हैं। साल 2020 में आपको पैसों से सम्बंधित योजना बनाने की जरूरत हो सकती है। अपने बजट या अपेक्षित खर्चों की सूची बना लें इससे अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण हो सकता है। पैसा बचाना फायदेमंद होगा। आपका पैसा बचाना इस साल आपके लिए किसी भी काम को करने के लिए एक बैकअप योजना के साथ काम आएगा। क्योंकि पैसा चीज़ है जिससे बिना चीजें नियोजित नहीं हो सकती हैं।

रिश्ते के क्षेत्र में :-
कुंभ राशि के कुंवारे लोग साल 2020 में अपने जीवन में कोई खास बदलाव का अनुभव नहीं करेंगे। अगर आप किस को प्रपोज करते हैं, तो उनका जवाब हां होने के पूरे आसार है । 13 मार्च से 25 मई 2020 टस्क में कुंभ राशि के रिहतों में कुछ जटिलता आएगी । आपको अपने रिश्तों में उठने वाले विवादों का सामना करना पड़ सकता है। 29 जून से 10 सितंबर के समय में कुछ नया होने वाला है। ऐसी संभावनाएं हैं कि आप इस वर्ष कुमवह राशि वाले प्रेम सम्बद्ध में आ सकते हैं। कुछ विपरीत परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

शिक्षा :-
यदि आप एक छात्र हैं, तो आपके अपने पढ़ने के समय को बदलना होगा क्योकिं आप जिस समय पढ़ाई कर रहे हैं आपको इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है । आपको पढ़ाई करने के लिए शांतिपूर्ण और शांत वातावरण चाहिए। आपको सफल होने के लिए मेहनत ही करना होगा क्योकिं कहते हैं न सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अगर आप पढ़ाई में मेहनत न करें तो आपके हाथ असफलता लग सकती है।

निष्कर्ष :-
कुंभ राशि का पूरा साल समग्र रूप से सामान्य है। बस आप कुछ बातों का ध्यान रखें जो आपके जीवन में आने वाली समस्यों का असर आपके जीवन से कम कर सके । बाकी सब कुछ सामन्य है ।



0
0