Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Science-Technology


Whatsapp में अब कौन सा नया feature आया हैं ?


4
0




Engineer,IBM | Posted on


वर्तमान समय में तकनिकी ने जहां लोगों को एक दूसरे से करीब किया वही कहीं न कहीं दूरी भी बना दी हैं | आय दिन तकनीक में नए-नए Feature आ रहे हैं | इन सभी Feature में कही न कहीं इंसान एक दूसरे से जुड़ रहा हैं, पर लोगों का आपसी ताल मेल कम होता जा रहा हैं |


चलिए ये तो सभी जानते हैं, जो हो रहा हैं, हम अब बात करते हैं, Whatsapp के आये और एक नए Feature की | Whatsapp एक ऐसी messaging app हैं, जो सस्ती और सुविधाजनक हैं | वैसे तो साधारण text message से भी लोग अपना काम करते ही थे, परन्तु whatsapp की सहायता से International Message भी आसान हो गए | अगर आप International Text message करते हैं, तो एक message का 5 रुपए लगता हैं और एक call का 10 रुपए से 15 रुपए लग जाते हैं | पर whatsapp ने message की सुविधा के साथ call की सुविधा भी दी जिससे आपका balance नहीं सिर्फ कुछ MB net खर्च होगा |

whatsapp ने video call की सुविधा provide की, और अब Whatsapp का नया feature आया, जिसमें group chat के साथ-साथ अब group video calling भी की जा सकती हैं | जी हाँ, अब whatsapp ने एक नया feature निकला जिसकी सहायता से Group video calling की जा सकती हैं | Whatsapp के इस नए Feature की सहायता से आप एक बार में 4 लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं |

Group video calling के लिए पहले एक user को video call लगाना होगा फिर उसके बाद call add करने होंगे | ये feature conference call की तरह हैं |

Letsdiskuss

( Courtesy : H2S Media )


2
0