Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | News-Current-Topics


जब सूर्य ग्रहण होता है तो उसे हम खुली आँखो से क्यों नहीं देख सकते तथा सूर्य ग्रहण को देखने के लिए क्या उपाए करने चाहिए ?


2
0




| Posted on


जब सूर्य ग्रहण होता है तो उस समय का नजारा बहुत ही अलौकिक होता है। तथा जब सूर्य ग्रहण होता है तो हम उसे नंगी आंखों से नहीं देख सकते हैं क्योंकि सूर्य ग्रहण पर मून फुल मून की तुलना में 400000 गुना ज्यादा चमकदार होता है जो सीधा हमारी आंखों को प्रभावित करता है तथा सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से हानिकारक विकिरण निकलती है जिस वजह से आंखों को नुकसान पहुंचता है जिससे हमारी आंखें खराब भी हो सकती हैं सूर्य ग्रहण को हम नॉर्मल चश्मा पहन कर भी नहीं देख सकते हैं।

यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप सूर्य ग्रहण को देखने के लिए कौन से उपाय अपना सकते हैं।

सूर्य ग्रहण को देखने के लिए आप सोलर व्यूइंग, सोलर फिल्टर, और एक्स-रे की सहायता से देख सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- सूर्य ग्रहण २०२३ क्या भारत में मान्य होगा?


1
0

BBA in mass communication | Posted on


जब सूर्य ग्रहण होता है तो उस समय का नज़ारा बहुत अद्भुत भी हो सकता है पर ये नजारा देखने से हमारी आंखों से नुकसान हो सकता है आता इस नज़ारे को खुली आंखों से देखने से आपकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी हो सकता है| सूर्य ग्रहण के समय उस से निकलने वाली सौर विकिरण बहुत शक्तिशाली होती हैं और ये बड़ी आसानी से आंखों के रेटिना में कोशिका को भारी नुकसान पहुंचा सकती है| इस कारण से भी आंखों की रोशनी जाने का खतरा रहता है|सूर्य ग्रहण के समय सूर्य से निकली तेज किरणें आंखों के केंद्र बिंदु को आसानी से प्रभावित कर सकती है| आज हम बात केर रहे है की सूर्य ग्रहण के दौरान आपको किस तरह अपनी आंखों को बचाना चाहिए| तो याद रखे की आंखों पर सूर्य की सीधी किरणे ना पड़ने दें और अगर गलती से आप ने ग्रहण को देख लिया है और उसके देखने के बाद आपको आंखों में कुछ म‍हसूस हो रहा है जैसे कम दिखाई देना और रंगों को नहीं पहचानना तो आप देरी न करे और तुरंत ही नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के पास जाइये| सूर्य ग्रहण देखने के लिए हमेशा विशेष चश्मे का करें प्रयोग जिन्हे अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन के द्वारा निर्धारित किए हुए विशेष प्रकार के चश्मे का ही प्रयोग करना चाहिए| इन चश्मों से आंखों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है और सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है। यह विशेष प्रकार के ये चश्मे सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणों को रोक देते है|क्या आप लोग जानते है की सूर्य की अवरक्त किरणें आंखों के लिए अच्छी मानी जाती है हमे इन चश्मों के सात भी सावधानी बरतनी चाहिए:- जैसे चश्मे के लैंस पर अगर स्‍क्रैच पड़े हुए हों तो उनसे सूर्य ग्रहण न देखे| अगर चश्मा ३-४ साल पुराण हो तो उसका भी प्रयोग न करे| चश्मा उतारते समय याद रखे की सूर्य ग्रहण देखते समय चश्मों को ना उतारें। अगर थोड़ी देर के लिए भी खुली आंखों से आपने सूर्य की तरफ ना देखा तो ऐसा करना आपकी आँखो के लिए नुकसान दे साबित हो सकता है|


1
0