हाल ही के वर्षों में भारतीय कार बाज़ार के एस यू वी सेगमेंट में आई हलचल से देशी और विदेशी कार कम्पनी ने इसी सेगमेंट को टारगेट करना शुरू किया | रीनॉल्ट (रेनो) डस्टर एस यू वी की अपार सफलता के बाद एक के बाद एक कार कंपनी इसी सेगमेंट में आपना उत्पाद लाने लगी | इसी कड़ी में वॉल्वो ने भी इस सेगमेंट में अपनी नई कार लांच करने का फैसला किया है | यह कार है वॉल्वो XC40 है |
140 किलोवाट से लेकर 182 किलोवाट पॉवर वाली इस एस यू वी में आठ गियर वाला आटोमेटिक गियरबॉक्स होगा | इस कार को लेकर लक्ज़री एस यू वी मार्किट में काफी उत्साह और हलचल है | ऐसा भी कहा जा रहा है की इस कार के फीचर शायद वॉल्वो को भारतीय कार बाज़ार में और प्रसिद्द बना दे | यह एस यू वी बी एम डब्लू एक्स 1, और ऑडी क्यू 3 से मुकाबला करेगी |
2 लीटर वाले इंजन से पॉवर प्राप्त करने वाली यह एस यू वी पेट्रोल और डीजल मॉडल में उपलब्ध होगी | इसके मॉडल्स का नाम होगा मोमेंटम, डिजाईन, इनस्क्रिपसन | वॉल्वो इस कार को फुल फोर व्हील ड्राइव मॉडल्स के साथ लांच करेगी | इसकी कीमत 40 लाख रुपए के लगभग हो सकती है और इस प्रीमियम एस यू वी को स्वीडिश कार निर्माता वॉल्वो 4 जुलाई को भारत में लांच करेगी |