तुलसी कब तोड़ना वर्जित है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Astrology


तुलसी कब तोड़ना वर्जित है ?


4
0




Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | Posted on


बहुत अच्छा सवाल हैं आपका ,जैसा की सभी जानते हैं की तुलसी का पौधा विज्ञान और वास्तु दोनों के आधार पर बहुत मह्त्वपूर्ण स्थान रखता हैं | शाश्त्रो के अनुसार तुलसी को रविवार और बुधवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए | तुलसी का पौधा भारत में हिन्दू धर्म में पूजनीय हैं,और साथ साथ तुलसी को औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं |

तुलसी का पौधा रविवार को और बुधवार को तोड़ना वर्जित माना गया हैं परन्तु तुलसी को एकादशी जिसको ग्यारस भी कहते हैं ,उस दिन भी नहीं तोड़ना चाहिए | तुलसी के बारे में एक महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स में कहा गया हैं की "शिवलिंग और गणेश जी की प्रतिमा के सामने या ऊपर कभी भी तुलसी के पौधे की पत्ती नहीं चढ़ानी चाहिए और ऐसा करना हिन्दू धर्म के अनुसार वर्जित हैं "
तुलसी को भगवान विष्णु जी ने स्थान दिया था कि "तुम किसी भी घर में स्थाई रूप से अंदर नहीं रहोगी,परन्तु घर के आँगन में तुम्हारा वास होगा और मेरी पूजा तुम्हारे बिना अधूरी मानी जाएगी " भगवान् के भोग में बिना तुलसी डाले उनका भोग पूरा नहीं होता | हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व हैं |
Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते न तोड़ें, क्योकि सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है, इसलिए तुलसी की पत्तियां तोड़ना वर्जित है,शास्त्रों के मुताबिक बताया गया है कि रविवार के दिन तुलसी तोडना वर्जित है क्योकि रविवार के दिन तुलसी का पत्ता तोडना अशुभ माना जाता है। इसके अलावा एकादशी के दिन भी तुलसी के पत्ते तोडना वर्जित है क्योंकि यदि एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ते है तो आपको पूजा का फल प्राप्त नहीं होगा।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


जैसे कि आप सभी जानते हैं हमारे हिंदू धर्म में तुलसी का एक विशेष स्थान है और उसका महत्व भी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमें किस दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। रविवार के दिन और बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते को तोड़ना वर्जित माना जाता है और एकादशी के दिन भी तुलसी के पत्ते को नहीं तोड़ा जाता है ऐसी मान्यता है कि यदि आप इन दिनों में तुलसी के पत्तों को तोड़ते हैं तो आपको पूजा करने का फल प्राप्त नहीं होगा और घर में दुर्भाग्य आता है। इसलिए इन दिनों तुलसी के पत्ते को तोड़ना सख्त मना किया गया है।Letsdiskuss


2
0